बच्चे टायर जलाकर बना रहे 'नो-फ्लाई ज़ोन'

नो-फ्लाई ज़ोन

इमेज स्रोत, Open Source

    • Author, पैटरिक इवांस और रोज़ीना सीनी
    • पदनाम, बीबीसी की यूजीसी और सोशल न्यूज़ टीम

सीरिया के शहर अलेप्पो में बच्चों ने हवाई बमबारी से बचने और 'नो-फ्लाई ज़ोन' बनाने के लिए एक नायाब तरीका ढूंढ निकाला है.

सरकारी बलों और विद्रोहियों से चारों तरफ़ से घिरे अलेप्पो शहर के बच्चे टायर जलाकर ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं.

धुएं के गुब्बार तैयार कर बच्चे विजिबिलिटी कम करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे लड़ाकू विमानों को बमबारी करने में मुश्किल हो.

हाल ही में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले अलेप्पो शहर के हिस्सों पर सरकारी सेना ने भारी बमबारी की.

अब विद्रोहियों ने सरकारी घेराबंदी तोड़ने के लिए लड़ाई शुरू कर दी है.

नो-फ्लाई ज़ोन

इमेज स्रोत, unknown

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को रूस का समर्थन हासिल है और रूस सरकारी सेनाओं के हवाई हमलों का समर्थन कर रहा है.

पिछले महीने सरकारी बलों ने विद्रोहियों के कब्ज़े वाले पूर्वी हिस्से की आपूर्ति लाइन को ठप कर दिया था.

सीरिया में रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार रामी जाराह के मुताबिक टायर जलाना प्रभावी साबित हो रहा है.

उनके मुताबिक, "ज़मीन पर घेराबंदी तोड़ने की कोशिश कर रहे जेट्स के लिए ये भ्रम पैदा कर रहा है और उन्हें मुड़ने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है."

ट्विटर पर भी हैशटैग #एंगरऑऱअलेप्पो और #अलेप्पोअंडरसीज़ को प्रमोट किया जा रहा है जिससे कि इस मामले को बल मिले.

नो-फ्लाई ज़ोन

इमेज स्रोत, unknown

सहायता संगठनों का मानना है कि अभी भी विद्रोहियों के कब्ज़े वाले अलेप्पो शहर में 2 लाख़ 50 हज़ार नागरिक फंसे हुए हैं.

सोमवार को विद्रोहियों ने एक रूसी हेलिकॉप्टर को मार गिराया जिसमें मौजूद सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी.

रूसी अधिकारियों के मुताबिक ये हेलिकॉप्टर अलेप्पो शहर में मानवीय सहायता पहुंचाने के बाद लौट रहा था.

ये अभी भी साफ़ नहीं है कि किस गुट ने हेलिकॉप्टर को मार गिराया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)