सीरिया: विद्रोहियों ने रूसी हेलीकॉप्टर मार गिराया

रूसी हेलीकॉप्टर के अवशेष

इमेज स्रोत, Reuters

रूस ने कहा है कि उत्तरी सीरिया में विद्रोहियों ने उसके एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है जिससे उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई.

मरने वालों में तीन क्रू मेंबर और सेना के दो अफ़सर शामिल हैं.

एमआई-8 हेलीकॉप्टर पर इदलिब प्रांत में विद्रोहियों ने हमला किया.

हेलीकॉप्टर युद्धग्रस्त अलेप्पो शहर में फंसे नागरिकों को राहत सामग्री बांटकर लौट रहा था.

अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि विद्रोहियों के किस गुट ने ये हमला किया.

सीरियाई विद्रोही

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रूस ने कहा है कि सीरिया में विद्रोहियों ने उसके हेलीकॉप्टर को मार गिराया

इदलिब में कट्टरपंथी जेहादी ग्रुप समेत विद्रोहियों के गठबंधन का दबदबा है.

सोशल मीडिया पर जलते हुए हेलीकॉप्टर और उसमें सवार लोगों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

वीडियो फ़ुटेज में दो जली हुई लाशें भी दिखाई दे रही हैं.

रूस ने पिछले साल के आख़िर में सीरिया के राष्ट्रपति असद की सहायता के लिए विद्रोहियों पर हवाई हमले शुरू किए थे.

तब से लेकर अब तक ये किसी एक हमले में रूस को पहुंचा सबसे बड़ा नुकसान है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)