सीरिया में मेटरनिटी अस्पताल पर हमला

इमेज स्रोत, SAVE THE CHILDREN
चैरिटी संस्था 'सेव द चिल्ड्रन' ने कहा है कि सीरिया के इदलिब प्रांत में संस्था के एक मेटरनिटी अस्पताल पर बम गिरने से कई लोग हताहत हुए हैं.
संस्था का कहना है कि हवाई हमले के दौरान एक बम अस्पताल के प्रवेश द्वार पर गिरा है.
हमले में कई मरीज़ों और अस्पताल के कर्मचारियों के हताहत होने की ख़बर है.
संस्था के मुताबिक ये इस इलाके में सबसे बड़ा अस्पताल है. 'सेव द चिल्ड्रन' के प्रवक्ता ने कहा है कि अस्पताल एक महीने में तकरीबन 1,340 महिलाओं और बच्चों का इलाज करता है.

इमेज स्रोत, SAVE THE CHILDREN
एक महीने में इस अस्पताल में करीब सात सौ बच्चे जन्म लेते हैं.
इदलिब प्रांत के बड़े हिस्से पर विद्रोहियों का नियंत्रण है जो राष्ट्रपति बशर अल असद को सत्ता से हटाने के लिए लड़ रहे हैं.
वहीं एक और घटना में सीरिया में काम कर रहे कार्यकर्ताओं के मुताबिक उत्तरी सीरिया में एक गांव में अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में 28 नागरिकों की मौत हो गई है. अमरीका ने कहा है कि इस हमले की जांच की जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












