सीरियाः आईएस ने किया धमाका, 40 की मौत

सीरिया विस्फ़ोट

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया के कुर्द शहर क़मिशली में हुए एक बड़े बम धमाके में 40 लोग मारे गए हैं और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

इस हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है.

हमले में विस्फ़ोटों से लदे एक ट्रक और बम से लदी मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था.

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में शहर में भारी तबाही दिखाई दे रही है और इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं.

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये विस्फ़ोट कुर्द प्रशासन के मुख्यालय के क़रीब हुआ, जहां से हसाका प्रांत का प्रशासन चलाया जाता था.

इस्लामिक स्टेट का कहना है कि उसने कुर्द सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)