हमलों के बीच सीरिया में संघर्षविराम लागू

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया में पिछले पांच वर्षों से चल रहे गृहयुद्ध में पहली बार बड़ा अस्थायी संघर्षविराम लागू किया गया है.

संघर्षविराम की शुरुआत स्थानीय समयानुसार शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे से हुई. शुरुआती ख़बरों के अनुसार मोर्चों पर संघर्ष थमा हुआ है.

हालांकि सीरियाई मीडिया के अनुसार राजधानी दमिश्क के कुछ रिहायशी इलाकों में गोलाबारी हुई. लेकिन ये किसने किया इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

वहीं इसके कुछ देर बाद हामा के नज़दीक सलमिये में एक कार में विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. ख़बरों के अनुसार चरमपंथी गुट आईएस ने ये हमला किया.

इमेज स्रोत, Getty

इसके अलावा सरकार और विद्रोही गुटों के बीच छुटपुट झड़पों की भी ख़बरें हैं.

इस युद्धविराम में सीरियाई सरकार और विद्रोही संगठन शामिल हैं लेकिन इसमें कथित चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा से जुड़ा नस्रा फ्रंट शामिल नहीं है.

युद्धविराम लागू के कुछ देर बाद रूस ने भी अपने लड़ाकू विमानों को रोक दिया है.

इमेज स्रोत, AP

युद्धविराम के उल्लंघनों पर नज़र रखने के लिए अमरीका और रूस की बनाई एक स्पेशल टास्क फोर्स जिनेवा में बैठक करेगी.

सीरिया के गृहयुद्ध में अब तक क़रीब ढाई लाख लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हो चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)