सीरिया के अस्पतालों पर हमला 'युद्ध अपराध'

सीरिया अस्पताल हमला

इमेज स्रोत, AFP

फ़्रांस और तुर्की ने कहा है कि उत्तरी सीरिया में अस्पतालों पर हो रहे हवाई हमले युद्ध अपराध की श्रेणी में आते हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि स्कूलों और अस्पतालों पर हुए हमलों में 50 लोगों की मौत हो गई है.

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने इन हमलों के लिए रूस को दोषी ठहराया. मास्को ने अभी तक इन आरोपों का जवाब नहीं दिया है.

इस बीच, सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सीरिया में युद्ध को ख़त्म किए जाने की योजना पर संदेह जताया है.

पिछले हफ़्ते विश्व शक्तियों ने सीरिया में सीमित संघर्ष विराम की दिशा में काम करने पर सहमति जताई थी.

लेकिन इस घोषणा पर टिप्पणी करते हुए राष्ट्रपति असद ने कहा कि इस तरह के संघर्ष विराम का मतलब यह नहीं होगा कि सभी पक्ष अपना हथियार डाल देंगे.

क्या है युद्ध अपराध

सीरिया एमएसएफ हॉस्पीटल

इमेज स्रोत, AFP

  • अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून, मरीजों, चिकित्साकर्मियों या अस्पतालों पर किसी भी तरह के हमले पर प्रतिबंध लगाता है और इसके मुताबिक़ युद्ध के नियम के तहत इन क्षेत्रों का सम्मान किया जाना चाहिए.
  • अगर इन अस्पतालों में लड़ाके भी शरण लेते हैं तो भी उन पर हमला नहीं किया जाना चाहिए.
  • अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा स्थापित नियमों के तहत ऐसी किसी भी घटना से भारी तादाद में नागरिकों की मौत हो सकती है जिसे समानता का नियम कहा जाता है.

'स्पष्ट युद्ध अपराध'

सीरिया अस्पताल

इमेज स्रोत, epa

फ़्रांस ने कड़े शब्दों में एमएसएफ़ क्लिनिक पर की गई बमबारी की निंदा की है. फ़्रांस के विदेश मंत्री ज्यां मार्क एरो ने कहा कि इस तरह के हमले 'युद्ध अपराध' होते हैं.

तुर्की ने भी इन हमलों को 'स्पष्ट' युद्ध अपराध कहा है. हाल के दिनों में तुर्की और रूस के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं.

विद्रोहियों के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख़ करते हुए रूस सीरिया की सरकार का समर्थन कर रहा है. लेकिन रूस का कहना है कि वो केवल चरमपंथियों को ही निशाना बना रहा है.

सीरिया घायल

इमेज स्रोत, EPA

एक निगरानी समूह सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि कुर्द सेना ने उत्तरी सीरिया में इस्लामी विद्रोहियों से ताल रिफ़ात शहर को क़ब्जे में ले लिया है.

सीरिया में लगभग पांच सालों से चल रहे युद्ध में 250,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.1 करोड़ से ज़्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)