सीरिया में मिसाइल हमला, 50 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तर सीरिया के कई अस्पतालों और स्कूलों में हुए मिसाइल हमलों में कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ अलेप्पो और इदलिब प्रोविंस में क़रीब पांच अस्पतालों और दो स्कूलों में हुए इन हमलों में 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है.
साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने इसे अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन बताया है.
सीरिया में कार्यरत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इन हमलों के लिए रूस को ज़िम्मेदार ठहराया.

इमेज स्रोत, EPA
वहां काम करने वाले मेडिकल चैरिटी संस्था डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (मेडिसा सां फ्रंतिए, एमएसएफ़) ने आरोप लगाया कि इदलिब स्थित उसके एक फ़ील्ड अस्पताल को जान-बूझकर निशाना बनाया गया.
तुर्की की सीमा के पास स्थित विद्रोहियों के कब्ज़े वाले अज़ाज़ शहर में बच्चों के एक अस्पताल पर भी हमला हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.
अमरीका विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हमले की आलोचना करते हुए कहा, "इस तरह के हमलों से रूस पर शक होता है. सीरिया में असद की सरकार वहां के लोगों पर जो जुल्म ढा रही है उसे रोकने में रूस की क़ाबिलियत या नीयत पर इस तरह की घटनाएं संदेह डालती हैं."
इस बीच सीरिया में संघर्ष विराम पर बातचीत की अटकलों के बीच संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफ़ान डे मिस्टूरा दमिश्क पहुंच गए हैं.












