सीरिया में हमले रोकने की ओबामा की अपील

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीरिया में नरमपंथी विद्रोही गुटों के खिलाफ़ हवाई हमले रोकने की अपील की है.

व्हाइट हाउस की तरफ़ से बताया गया है कि ओबामा ने व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की.

इमेज स्रोत, Getty

ओबामा ने सीरियाई सरकार और उसके सहयोगियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में मानवीय सहायता पहुँचाने की अनुमति देने पर ज़ोर दिया.

इससे पहले रूस ने कहा था कि दोनों नेता सीरिया में युद्ध ख़त्म करने के लिए पिछले हफ़्ते तय हुए समझौते को लागू करने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)