'रूसी बमों से मर रहे हैं सीरियाई नागरिक'

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया में नागरिकों की मौतों को लेकर रूस पर दबाव बढ़ रहा है. फ्रांस और अमरीका ने उसे ज़्यादा सावधानी बरतने को कहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री मेनुएल वाल्स और अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा है कि रूसी हवाई हमलों में नागरिक मारे जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मद्वेदेव ने कहा है कि "नागरिकों पर बम बरसाने का कोई सुबूत नहीं है, फिर भी हर कोई हमें ही कोस रहा है. "
पर्यवेक्षकों के एक समूह ने कहा है कि रूसी हवाई हमलों में कम से कम 1015 नागरिक मारे गए हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन में मौजूद सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि पिछले महीने मारे गए लोगों में एक चौथाई की उम्र 18 से कम थी.
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का सहयोगी रूस लगातार नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने से इनकार करता रहा है और ज़ोर देता रहा है कि वो चरमपंथियों को निशाना बना रहा है.
वाल्स के मुताबिक़ उनकी सरकार "रूस और उसके हितों का सम्मान करती है" लेकिन "शांति के लिए रास्ता खोजने और बातचीत के लिए पहले नागरिकों पर रूसी बम गिरने बंद होने चाहिए. "

इमेज स्रोत, Reuters
कैरी ने एक बार फिर रूस पर आरोप लगाया कि वो सीरिया में ‘डंब बम’ इस्तेमाल कर रहा है जो सीधे निशाने पर हमला नहीं करते. पिछले हफ़्ते उन्होंने कहा था कि रूसी हमलों में "बड़ी तादाद में" महिलाएं और बच्चे मारे गए.
मद्वेदेव ने कहा कि रूस सीरिया में "कोई गुप्त लक्ष्य हासिल करने की कोशिश नहीं कर रहा." उनके मुताबिक़ "हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर रहे हैं. "

इमेज स्रोत, AP
ये बयान म्यूनिख में कुछ दिन पहले महाशक्तियों के बीच सीरिया को लेकर हुए समझौते के बाद एक सुरक्षा सम्मेलन में सामने आए.

इमेज स्रोत, EPA
इस समझौते में तय पाया गया था कि ये देश सीरिया में एक हफ़्ते में संघर्ष विराम के लिए काम करेंगे और मानवीय मदद पहुँचाई जाएगी.
इस योजना के मुताबिक़ सबसे ज़्यादा ख़राब हालात वाले इलाक़ों में सबसे पहले मानवीय मदद पहुँचाई जाएगी. और इस बीच सीरिया में दोनों तरफ़ से संघर्ष विराम की कोशिशें होंगी और सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाले राजनीतिक संक्रमण की कोशिश की जाएगी.

इमेज स्रोत, AFP
हालांकि यह समझौता जिहादी संगठनों जैसे इस्लामिक स्टेट और अल नुसरा फ्रंट के लिए लागू नहीं होगा.
इस समझौते के बाद सीरिया के विद्रोही संगठनों ने बीबीसी को बताया था कि वो उन्हें रूसी बमबारी के बंद होने का यक़ीन नहीं है इसलिए वो संघर्ष जारी रखेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
इन संगठनों ने इस पर भी ज़ोर दिया था कि राष्ट्रपति असद को सत्ता से हटाया जाना चाहिए. शुक्रवार को राष्ट्रपति ने कहा था कि वो विद्रोहियों के हाथों से "पूरा देश लेकर" रहेंगे.
रूस के समर्थन में चल रहे हवाई हमलों के सहयोग से सीरिया की सरकारी फ़ौजों ने एलेप्पो शहर के उत्तरी इलाक़े में विद्रोहियों को लगभग घेर रखा है.

इमेज स्रोत, AP
सीरिया में पिछले पांच साल से चल रहे संघर्ष में अब तक क़रीब ढाई लोग मारे गए हैं और क़रीब एक करोड़ लोग विस्थापित हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












