सीरिया के बाग़ियों ने कहा, लड़ते रहेंगे

सीरिया के बाग़ी

इमेज स्रोत, AFP

सीरिया में विद्रोही संगठनों का कहना है कि वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे क्योंकि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं है कि रूस अपनी हवाई कार्रवाई बंद करेगा.

बाग़ी संगठनों ने बीबीसी से कहा कि उन्हें सीरिया में एक सप्ताह के भीतर संघर्ष ख़त्म करने के लिए दुनिया की प्रमुख शक्तियों के बीच गुरुवार को जर्मनी में हुए समझौते पर संदेह है.

इस समझौते में सीरिया सरकार और बाग़ियों को शामिल नहीं किया गया था.

फ्री सीरियन आर्मी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें रूस पर हमेशा से संदेह रहा है.

सीरिया

इमेज स्रोत, AFP

अहरार अल शाम संगठन ने कहा कि वह तब तक लड़ाई जारी रखेगा जब तक सेना गोलाबारी बंद नहीं करती है, सीमा को आम लोगों के लिए नहीं खोला जाता, क़ैदियों को रिहा नहीं किया जाता और सरकारी क़ब्जे वाले इलाक़ों को नहीं छो़ड़ा जाता.

देश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय सात संगठनों के गठबंधन फ़लक़ अल शाम ने कहा कि वह तब तक हथियार नहीं डालेगा जब तक राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाया नहीं जाता.

इससे पहले बशर ने कहा था कि वे व्रिदोहियों के क़ब्जे से पूरा देश वापस लेकर रहेंगे.

सीरिया

इमेज स्रोत, AFP

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)