अलेप्पो की लड़ाई से 50 हज़ार विस्थापित

इमेज स्रोत, AP

रेड क्रॉस ने कहा है कि सीरिया के अलेप्पो प्रांत में लड़ाई तेज़ होने से 50 हजार लोग विस्थापित हो गए हैं.

रेड क्रॉस के मुताबिक़ वहां हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं और पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी गई है.

इमेज स्रोत, AFP

सरकार विरोधियों के कब्जे वाले शहर को वापस लेने के कोशिश में है.

वहीं तुर्की पर इस बात का दबाव है कि वह अपनी सीमा पर फंसे 30,000 सीरियाई शरणार्थियों को अंदर आने की अनुमति दे. ये लोग लड़ाई की वजह से भागकर यहां आए हैं.

अपने एक बयान में रेड क्रॉस ने कहा है कि लोगों को राहत पहुंचाने के मार्ग बंद कर दिए गए हैं और नागरिक बेहद मुश्किल हाल में है.

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया में रेड क्रॉस के प्रमुख मैरिएन गैसर के मुताबिक़ तापमान काफ़ी कम है. भोजन और पानी की आपूर्ति और आश्रय के बिना विस्थापित बहुत अनिश्चित परिस्थिति में किसी तरह जी रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

मेडिसिंस सॉं फ़्रंतिए (एमएसएफ) ने चेतावनी दी है कि तुर्की सीमा के निकट अज़ाज में हो रही लड़ाई से लोगों के स्वास्थ्य सेवाएँ ठप हो गई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)