लाखों लोगों का दाना-पानी बंद होने का ख़तरा

अलेप्पो

इमेज स्रोत, AFP

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया के सरकारी बलों ने अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़ों की घेराबंदी की तो लगभग तीन लाख लोगों तक खाद्य आपूर्ति बंद हो जाएगी.

पिछले हफ्ते विद्रोहियों पर कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने तुर्की से आने वाली उस सड़क को बंद कर दिया था जिसका इस्तेमाल विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत किया जा रहा था.

सीरियाई शरणार्थी

संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की से भी कहा है कि वो उन लगभग 30,000 लोगों को अपने यहां दाख़िल होने दे जो लड़ाई की वजह से भागकर तुर्की की सीमा पर आकर फंसे हैं.

राहतकर्मियों का कहना है कि सीमा पर हालात बेहद ख़राब हैं जहां कड़कड़ाती सर्दी में भी लोगों को खुले आसमान के नीचे सोना पड़ रहा है.

विद्रोही

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया में मार्च 2011 में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे. तब अलेप्पो में हालात ठीकठाक थे लेकिन फरवरी 2012 में विद्रोहियों के तेवर बदलने के बाद यहां सरकारी बलों के साथ उनकी लगातार झड़पें होती रही हैं.

जुलाई 2012 में यहां लड़ाई काफी बढ़ गई थी और विद्रोहियों ने अपनी स्थिति को बहुत हद तक मज़बूत कर लिया.

हवाई हमला

इमेज स्रोत, Getty

इसके बाद सरकारी बलों ने विद्रोहियों पर शिकंजा कसा जिसमें हज़ारों की संख्या में आम लोग हताहत हुए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)