आईएस ने किया '200 लोगों का अपहरण'

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया के विद्रोही बलों ने उत्तरी सीरिया में रणनीति रूप से अहम एक शहर से इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों को हटने के लिए मजबूर कर दिया है.
कई दिनों तक चली लड़ाई के बाद सीरियाई बाग़ियों को ये कामयाबी मिली है.
दूसरी तरफ सरकार ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट ने राजधानी दमिश्क के पास एक सीमेंट कारख़ाना से कम से कम 200 लोगों का अपहरण कर लिया है.
यह कारख़ाना दमिश्क से 40 किलोमीटर दूर है.
जबकि लंदन स्थित संस्था सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि 140 लोग भागने में कामयाब रहे.

इमेज स्रोत, Reuters
जहां ये कारखाना स्थित है उसके आसपास के इलाक़ों में कई दिनों से सेना और आईएस चरमपंथियों के बीच लड़ाई जारी है.
रणनीतिक रूप से अहम शहर अल राय पर सीरियाई विद्रोहियों के नियंत्रण को उनकी एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. क्योंकि इससे अलेप्पो को हासिल करने की उनकी कोशिशें मजबूत होंगी.
अल राय शहर तुर्की सीमा के नजदीक है और ये विद्रोहियों के लिए तुर्की से आने वाली आपूर्ति का मुख्य रास्ता है.
लेबनान में मौजूद बीबीसी संवाददाता लीना सिजाब का कहा है कि तुर्की की सीमा के नज़दीक होने के कारण अल राय इस्लामिक स्टेट के लिए भी बहुत अहम था.

इमेज स्रोत, AP
अब विद्रोहियों के लिए अलेप्पो प्रांत के उन इलाकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी जो इस्लामिक स्टेट के नियंत्रण में हैं.
एक विपक्षी गुट अल-मुतासिम ब्रिगेड के एक कमांडर मोहम्मद हसन ख़लील का कहना है कि अल राय से पूर्वी और दक्षिण इलाकों में आईएस के खिलाफ़ कार्रवाई शुरू करने में मदद मिलेगी.
सीरिया में पांच साल से गृहयुद्ध जारी है. इसमें अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि लाखों बेघर हुए हैं.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि वो संकट में घिरे इलाक़ों से आम लोगों को निकालने की एक योजना बना रहा है.

इमेज स्रोत, Getty
संयुक्त राष्ट्रीय मानवीय सहायता कार्यबल के प्रमुख यान इलेलैंड का कहना है, "हालात बेहतर नहीं, बल्कि ख़राब हो रहे हैं. सरकार को अपने वादों पर पूरा उतरना होगा और हमें लोगों की मदद के लिए वहां जाने देना होगा. अच्छी ख़बर ये है कि हम वहां से लोगों को निकालने के लिए बहुत जल्द एक बड़ा अभियान शुरू कर रहे हैं."
सीरिया में जारी लड़ाई में सरकारी बल, इस्लामिक स्टेट और विद्रोही, तीनों एक दूसरे के ख़िलाफ लड़ रहे हैं और इसमें अक्सर आम लोग निशाना बनते हैं.
सीरिया संकट को सुलझाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कोशिशें जारी हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












