538 करोड़ रुपए का जैकपॉट

इमेज स्रोत, Getty

नेशनल लॉटरी के अनुसार ब्रिटेन में ख़रीदे गए एक टिकट ने 6.1 करोड़ पाउंड यानी क़रीब 538 करोड़ रुपए का जैकपॉट यूरोमिलियन लॉटरी में जीत लिया है.

ये 2016 में ब्रिटेन में जीता गया चौथा सबसे बड़ा जैकपॉट है.

यूरो मिलियन लॉटरी 2004 में शुरू की गई थी, जिसे नेशनल लॉटरी चलाती है.

इसके तहत अब तक का जीता गया सबसे बड़ा जैकपॉट 161 मिलियन पाउंड यानी इस वक़्त के क़रीब 1,420 करोड़ रुपए हैं जिन्हें साल 2011 में आयरलैंड के एक दंपत्ति ने जीता था.

यह लॉटरी पश्चिमी यूरोप के नौ देशों में खेली जाती है. इनमें ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, फ्रांस, आयरलैंड, लग्ज़मबर्ग, पुर्तगाल, स्पेन और स्विट्जरलैंड शामिल हैं.

नेशनल लॉटरी के ऑपरेटर केमलॉट ब्रिटेन में यूरो मिलियन लॉटरी का संचालन करते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)