21 करोड़ डॉलर की लॉटरी

इटली में एक व्यक्ति ने लॉटरी में क़रीब 21 करोड़ डॉलर की राशि जीती है. माना जा रहा है कि यह यूरोप में अब तक का सबसे बड़ा जैकपॉट है.
10,11,27,45,79,88 ये वो नंबर है जिसकी क़ीमत थी दो यूरो लेकिन अब इसकी क़ीमत हो गई है 21 करोड़ डॉलर.
जी हां ये उस लॉटरी टिकट का नंबर है जिस पर जैकपॉट निकला है. ये टिकट इटली के सुदूर बागनोन गांव में किसी ने एक बीयर बार में खरीदा था जिसकी आबादी मात्र दो हज़ार है.
वैसे जिसने ये लॉटरी जीती है उसका नाम नहीं बताया गया है.
इस जैकपॉट का इंतज़ार पूरे यूरोप में किया जा रहा था क्योंकि जनवरी महीने से ही इटली की सरकारी लॉटरी में जैकपॉट का नंबर नहीं निकला था, नतीजा ये हुआ कि लॉटरी की रकम बढ़ती ही चली गई.
स्थिति ये हो गई थी कि बड़ी संख्या में टूरिस्ट इटली पहुंच रहे थे और लॉटरी के टिकट खरीदने लगे थे क्योंकि उन्हें पता था कि अब जब भी जैकपॉट निकलेगा उसकी रकम बहुत बड़ी होगी.
इटली और यूरोप के लोगों ने इस जैकपॉट के लिए टिकट खरीदने में दो अरब डॉलर से अधिक पैसे खर्च कर दिए थे.
पिछले कुछ हफ़्तों में इस लॉटरी की चर्चा इटलीवासियों के जुबान पर थी और कई स्थानों पर लॉटरी के नंबर के लिए सुझाव दिए जा रहे थे.
दुनिया भर की मंदी ने भी लॉटरी को लेकर लोगों में उम्मीद जगा दी थी.
अब जैकपॉट निकलने के बाद जीतने वाले एक व्यक्ति के अलावा अगर किसी को फ़ायदा हुआ है तो वो है इटली का राजस्व विभाग जो मंदी के दौर में घटते राजस्व से बेहाल था.












