यूरोप की सबसे बड़ी लॉटरी

यूरोप की अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी में 16 करोड़ 10 लाख पाउंड जीता गया है.
इस लॉटरी का नाम है यूरोमिलीयन्स जैकपॉट.
जीतने वाले की लॉटरी टिकट के पांचों मुख्य नम्बर और दो लक्की स्टार नम्बर मिलने के बाद ये जैकपॉट जीता गया.
ये अभी तक पता नहीं चला है कि ये लॉटरी किसी एक व्यक्ति ने जीता है या किसी एक संगठन ने. अभी तक ये भी नहीं पता चला है कि ये ब्रिटेन के किस भाग में रहते हैं.
जीत की राशी जो कि विजेता को मिलेगी वो है 161,653,000 पाउंड.
जश्न
नैशनल लॉटरी के प्रवक्ता का कहना था, 'ये तो अचंभित करने वाली ख़बर है. हम सब बेहद ख़ुश हैं कि ब्रिटेन के ही निवासी ने पूरे के पूरे 18 करोड़ 50 लाख यूरो की रकम जीती है जो कि पाउंड में 16 करोड़ 10 लाख बनती है.'
ये पूरे यूरोप की अबतक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले पिछले अक्तूबर में एक बेनाम टिकटधारी ने 11 करोड़ 30 लाख पाउंड जीता था.
प्रवक्ता ने कहा कि जीत की ख़ुशी अभूतपूर्व है, 'हमने जश्न की पूरी तैयारी कर ली है. ठंडी शैंपेन के साथ हम विजेता का नैशनल लॉटरी मिलिनियरस क्लब में स्वागत करेंगे'.
पिछले अक्तूबर में जिस लॉटरी टिकटधारी ने ये लॉटरी जीती थी उनका विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है कि वो एक व्यक्ति विशेष है या कि कोई समूह.
जो भी हो हम और आप तो बस गिनती करने की कोशिश करें कि आख़िर इस रक़म में कितने शून्य होते हैं.












