फ्लोरिडा में निकली छप्पर फाड़ लॉटरी

अमरीका के इतिहास में <link type="page"><caption> सबसे बड़ी लॉटरी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130410_canada_lottery_sm.shtml" platform="highweb"/></link> फ्लोरिडा में बेचे गए एक टिकट पर निकली है.

इस <link type="page"><caption> लॉटरी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/09/120926_international_europe_lottery_aa.shtml" platform="highweb"/></link> की ईनामी राशि 59 करोड़ डॉलर की है. यानी 3,237 करोड़ रुपए

अधिकारियों का कहना है कि ये टिकट फ्लोरिडा शहर के सुपरमार्केट में बेचा गया था.

अभी ये साफ नही है कि कोई व्यक्ति इस टिकट को भुनाने सामने आया है या नहीं.

पावरबॉल जैकपॉट

इस पावरबॉल लाटरी के लिए अमरीका के 42 राज्य, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया और यूएस वर्जिन आईलैंड के लोगों ने अपना दांव लगाया था.

शनिवार रात को जब इस लाटरी के लिए ड्रॉ निकला गया तो 10,13,14,22,52 नंबर निकले और पावरबॉल का नंबर था 11.

फ्लोरिडा के लॉटरी अधिकारी सिंडी ओ कॉनल ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि ये फ्लोरिडा का छठा पावरबॉल विजेता होगा और इस समय ये अब तक का सबसे बड़ा पावरबॉल जैकपॉट विजेता है.

उन्होंने कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि फ्लोरिडा के पास सबसे बड़ा जैकपॉट विजेता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>