सोचा 40 हजार, निकली चार करोड़ की लॉटरी

चार करोड़ की लॉटरी निकलने पर पहले तो यकीन ही नहीं हुआ
इमेज कैप्शन, चार करोड़ की लॉटरी निकलने पर पहले तो यकीन ही नहीं हुआ

कनाडा में टोरंटो में एक महिला की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं रहा, जब उम्मीद के विपरीत उनकी चार करोड़ डॉलर की लॉटरी निकल गई.

दरअसल, इस महिला को ये पता था कि उसकी चालीस हज़ार डॉलर की लॉटरी निकली है, लेकिन लॉटरी कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ये चालीस हज़ार नहीं बल्कि चार करोड़ डॉलर हैं.

51 वर्षीया मारिया केरीरो का कहना था, “जब मेरी बेटी ने ऑनलाइन पुरस्कार की राशि को देखा और बताया तो मैं खुशी से पागलों की तरह सड़क पर दौड़ पड़ी.”

केरीरो अपने बच्चों के पैदा होने से पहले एक फैक्टरी में काम करती थीं. उनका कहना था कि उनके पति भी नौकरी छोड़ चुके हैं.

योजना

इस पुरस्कार को जीतने के बाद अपनी योजनाओं के बारे में उनका कहना था कि अब वो लोग शादी के तीस साल बाद हवाई द्वीप में हनीमून मनाने जाएंगे और एक बड़ा सा घर खरीदेंगे.

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं तो इस खबर पर यकीन ही नहीं कर पा रही थी. मैं इसे मजाक समझ रही थी और ये विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ये खबर सच है.”

केरीरो ने शुक्रवार को ड्रॉ होने वाले एक लॉटरी लोटोमैक्स का टिकट खरीदा था और उन्होंने शनिवार को सुबह इसे स्टोर पर चेक किया कि ड्रॉ आया है या नहीं.

ओंटारियो लॉटरी एंड गेमिंक के मुताबिक दस लाख से ज्यादा की लॉटरी जीतने वाले साठ फीसदी लोग अपना कर्ज चुकाते हैं, 56 फीसदी लोग छुट्टियों का आनंद लेते हैं, 36 फीसदी नया घर खरीदते हैं और 43 फीसदी या तो अपनी नौकरी बदल लेते हैं या फिर छोड़ देते हैं.