जर्मनी: 'सीरियाई शरणार्थी का संबंध आईएस से था'

इमेज स्रोत, Getty

जर्मनी के आंसबाख़ में जिस सीरियाई शख़्स ने आत्मघाती हमले में ख़ुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया, उसके इस्लामिक स्टेट से संबंध होने के सबूत मिले हैं.

बवेरिया के आंतरिक मामलों के मंत्री जोकहिम हरमान के मुतबिक हमलावर के पास से ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमें वह इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की शपथ ले रहा है.

हरमान के मुताबिक उसके पास से दो फ़ोन, कई सिम कार्ड्स और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि एक वीडियो में उसने जर्मन लोगों पर बदले के लिए हमले करने की धमकी भी दी है.

इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है और सीरियाई शख़्स को अपना सिपाही बताया है.

जर्मनी में एसाइलम पाने में नाकाम रहे सीरियाई युवक ने जर्मनी के दक्षिण में आंसबाख़ शहर में एक म्यूज़िकल समारोह को तब निशाना बनाने की कोशिश की जब वहां 2500 लोग मौजूद थे.

हरमान के मुताबिक 27 साल के इस युवक को म्यूज़िकल फेस्टिवल में प्रवेश नहीं मिल पाया और इसके बाद उसने अपनी पीठ पर टंगे बैग में मौजूद विस्फोटक से ख़ुद को उड़ा लिया.

इस विस्फोट में 15 लोग घायल हुए हैं और इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

हमलावर ने अपने वीडियो में कहा है, “अल्लाह के नाम पर मैं इस्लामिक स्टेट के मुखिया अबू बकर अल बग़दादी के प्रति निष्ठा का प्रण लेता हूं..और जर्मन के ख़िलाफ़ बदले के लिए हमले की घोषणा करता हूं क्योंकि वे मेरे और इस्लाम के रास्ते के बीच में खड़े हो गए हैं.”

चूंकि यह विस्फोट फेस्टिवल के बाहर हुआ था, लिहाजा बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)