जर्मनी: कॉन्सर्ट के बाहर सीरियाई ने ख़ुद को उड़ाया

जर्मनी

इमेज स्रोत, EPA

जर्मनी में एसाइलम पाने में नाकाम रहे एक सीरियाई युवक ने जर्मनी के दक्षिण में आंसबाख़ शहर में एक म्यूज़िकल समारोह को निशाना बनाने की कोशिश की है.

बवेरिया के आंतरिक मंत्री जोकहिम हरमान के मुताबिक 27 साल के इस युवक को म्यूज़िकल फेस्टिवल में प्रवेश नहीं मिल पाया और इसके बाद उसने अपनी पीठ पर टंगे बैग में मौजूद विस्फोटक से ख़ुद को उड़ा लिया. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए.

धमाका क़रीब रात को संगीत समारोह के प्रवेश द्वार के पास हुआ. चूंकि यह विस्फोट फेस्टिवल के बाहर हुआ था, लिहाजा बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ.

जिस वक्त ये धमाका हुआ, उस वक्त फेस्टिवल में 2500 लोग मौजूद थे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.

प्रत्यक्षदर्शी थॉमस डेबिनस्की ने स्काई टेलीविजन से बताया, “विस्फोट के बाद काफ़ी अफ़रातफ़री का माहौल था, लोगों को लगा कि गैस का विस्फोट हुआ लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि ये धमाका हुआ है.”

म्यूनिख़ के मॉल के बाहर गोलीबारी के बाद रोते-बिलखते लोग.

इमेज स्रोत, Getty

बवेरिया इलाके में एक हफ़्ते में यह तीसरा हमला है.

म्यूनिख़ के एक मॉल के बाहर शुक्रवार को हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं वुर्ज़बर्ग में एक चलती ट्रेन में कुल्हाड़ी से किए गए हमले में कई लोग घायल हो गए थे.

हरमान के मुताबिक़ संदिग्ध हमलावर क़रीब दो साल पहले जर्मनी में दाखिल हुआ था और शरणार्थी दर्जे की मांग कर रहा था जिसे क़रीब एक साल पहले नकार दिया गया था.

उन्होंने कहा कि सीरिया के हालात को देखते हुए उन्हें अस्थायी रूप से रहने की इजाजत दी गई थी और रहने के लिए आंसबाख़ में एक अपार्टमेंट दिया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)