'म्यूनिख के हमलावर को गोलीबारी का जुनून था'

म्यूनिख गोलीबारी

इमेज स्रोत, EPA

जर्मनी के म्यूनिख में गोलीबारी करने वाले शख़्स में गोलियां चलाने को लेकर दीवानगी के हद तक चाहत थी.

दक्षिणी जर्मनी के म्यूनिख शहर के एक शॉपिंग सेंटर में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में हमलावर समेत 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

जर्मन पुलिस का दावा है कि हमलावर के किसी भी तरह से चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

इसकी बजाय उसके कमरे से पुलिस को जो दस्तावेज मिले हैं उनसे पता चलता है कि वह उन्मत्त हो कर हमला करना चाहता था.

पुलिस को उसके कमरे से अख़बारों की कटिंग मिली हैं. इनमें एक आर्टिकल का शीर्षक है, "छात्र क्यों हत्या करते हैं?’’

म्यूनिख गोलीबारी

इमेज स्रोत, EPA

पुलिस के मुताबिक हमलावर का जन्म म्यूनिख में हुआ और वो वहीं पला बढ़ा.

इस हमलावर ने शुक्रवार की शाम ओलंपिया शॉपिंग मॉल में हमला कर 9 लोगों की हत्या कर दी. इस हमले में 27 लोग घायल भी हुए.

हमलावर के पास 9 एमएम की ग्लॉक पिस्टल थी.

पुलिस का कहना है कि हमलावर अवसाद का शिकार था और उसका इलाज चल रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)