म्यूनिख की घटना से स्तब्ध हूं: नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA
जर्मनी के म्यूनिख के शॉपिंग सेंटर में हुई गोलीबारी की घटना पर विश्वभर के नेताओं ने दुख प्रकट किया है.
शुक्रवार को 18 साल के एक जर्मन-ईरानी नागरिक ने म्यूनिख के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी की जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई, बाद में हमलावर ने भी ख़ुदकुशी कर ली. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए.
घटना के बाद विश्वभर के नेताओं ने दुख प्रकट किया.

इमेज स्रोत, Other
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखते हैं, "म्यूनिख में घटित भीषण घटना से स्तब्ध हूं, मैं दुख की इस घड़ी में मारे गए और घायलों के परिवार के साथ हूं."

इमेज स्रोत, Reuters
इस मौके पर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है, "अमरीका इस मुश्किल घड़ी में जर्मनी के साथ खड़ा है, और जर्मनी को जिस भी मदद की जरूरत होगी हम देंगे."

इमेज स्रोत, AFP
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है, "जर्मन लोगों की इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं."
ब्रिटेन के विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने कहा है कि, "इस घटना से स्तब्ध हूं, इस दुख की घड़ी में हम अपने दोस्त जर्मनी की हर संभव मदद देने के लिए साथ खड़े हैं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












