म्यूनिख हमला: तस्वीरों में

इमेज स्रोत, Getty

जर्मनी के म्यूनिख शहर के ओलिम्पिया शॉपिंग मॉल में गोलीबारी हुई है. इस हमले में अब तक नौ लोग मारे गए हैं.

पुलिस के अनुसार हमलावर भी मारा जा चुका है और उसकी पहचान 18 साल के ईरानी व्यक्ति के रूप में हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters

हमले में घायल 20 से अधिक लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. उनमें से तीन की स्थिति नाज़ुक है.

इमेज स्रोत, Getty

इससे पहले अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि हमलावरों की संख्या एक से अधिक है.

जर्मनी

इमेज स्रोत, EPA

शहर में सुरक्षा को देखते हुए लगाई गई नाकेबंदी हटा ली गई है.

इमेज स्रोत, Getty

शुरू में शॉपिंग सेंटर को तुरंत बंद कर दिया गया था और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई थी.

इमेज स्रोत, Getty

पुलिस ने इलाके को घेर कर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया था.

जर्मनी

इमेज स्रोत, AP

हमलावर की तलाश में हेलिकॉप्टरों को भी लगाया गया था.

जर्मनी

इमेज स्रोत, AP

बवेरिया में बीते सोमवार को ट्रेन में एक प्रवासी ने पांच लोगों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया था इसलिए पुलिस पहले से ही अलर्ट पर थी.

जर्मनी में पिछले साल से अब तक सीरिया, लीबिया और अफ़ग़ानिस्तान से लाखों प्रवासी शरण के लिए पहुंचे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)