नीस के पांच हमलावरों पर आरोप तय

फ्रांस

इमेज स्रोत, AP

फ्रांस के नीस शहर में ट्रक से हमला करने वाले मोहम्मद लावेइज़ बूहलल से जुड़े पांच लोगों को फ्रांस की अदालत में पेश किया गया.

इन पांचों पर चरमपंथ से जुड़े ज़ुर्मों के तहत आरोप तय किए गए हैं.

पिछले शनिवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और शुक्रवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया, इनमें हमलावर की पूर्व पत्नी भी शामिल हैं.

फ्रांस के नीस में बास्तील डे पर ट्रक से हमला करने वाले मोहम्मद लावेइज़ बूहलल को 'हिरासत' में लिए गए इन पांच लोगों से मदद मिली थी.

फ्रांस के प्रॉसिक्यूटर फ्रांसुआ मॉलिन्स ने ये जानकारी दी.

प्रॉसिक्यूटर मॉलिन्स के अनुसार इन पांचों पर चरमपंथ से जुड़े ज़ुर्मों के तहत आरोप तय किए गए हैं.

इमेज स्रोत, Other

हिरासत में लिए गए 22 से 40 साल की उम्र के बीच के चार पुरुष और एक महिला के फोन रिकॉर्डों से पता चला है कि यह सब बूहलल से लगातार संपर्क में थे. बूहलल को इन्होंने ही हमला करने के साजो—समान मुहैया कराए थे.

इन्होंने कई महीने पहले हमला कराने की योजना बना ली थी.

हिरासत में लिए गए तीन आरोपी फ्रांसीसी ट्यूनीशियाई मूल के हैं.

इनके नाम रमज़ी ए, मोहम्मद औलिड जी और चौकरी सी बताए गए हैं.

हमले से पहले बहूलल समेत यह सब पहले किसी बड़े अपराध में शामिल नहीं रहे हैं. हालांकि रमज़ी इससे पहले ड्रग्ज़ और छोटे मोटे अपराधों में संलिप्त रहा है.

एक संदिग्ध ने हमले के अगले दिन नीस में हमले की जगह का वीडियो बनाया था.

इमेज स्रोत,

इसके साथ ही फ्रांस सरकार ने यह जांच भी शुरू की दी है 'हमले के दिन' पुलिस कार्रवाई में क्या कमी रही थी. ऐसे दावे किए गए थे कि इस दिन घटना स्थल पर काफी कम पुलिस बल मौजूद था.

31 साल के बूहलल की रिहाइश नीस में थी.

फ्रांस

इमेज स्रोत, AFP

इनमें आल्बेनियाई मूल के एक दंपत्ति भी शामिल हैं, इन पर लूइवेज़ बूहलल को पिस्तौल देने का संदेह है.

इनमें से एक ने कथित तौर पर बूहलल को हमले की रात टेक्स्ट मैसेज भेजा था जिसमें हथियारों के बारे में बात की गई थी.

इमेज स्रोत, PA

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ पुलिस ने एक शख़्स के घर से कलाश्निकोव राइफ़ल और गोला-बारूद बरामद किए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)