'नीस हमलावर ने पहले जगह का मुआयना किया था'

इमेज स्रोत, AP
मोहम्मद लावेइज़ बूहलल ने नीस की घटना को अंजाम देने से पहले उस जगह का मुआयना किया था.
फ़्रांस की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ मोहम्मद लावेइज़ ने हमले की तैयारी के लिए मंगलवार और बुधवार को उस जगह का दौरा किया था.

इमेज स्रोत, EPA
इस बीच फ्रांस की पुलिस ने नीस हमले के सिलसिले में और दो लोगों को हिरासत में लिया है.
सरकारी वकीलों ने बताया है कि हिरासत में लिए गए दो लोगों में एक महिला भी शामिल है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इन लोगों के मोहम्मद लावेइज़ बूहलल से संबंध रहे हैं.
इससे पहले भी नीस शहर में ट्रक से हमला करने वाले लावेइज़ बूहलल से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.

इमेज स्रोत, AP
मोहम्मद लावेइज़ बूहलल ने गुरुवार को बास्तील डे पर आतिशबाज़ी देखने के लिए जमा हुई भीड़ में लॉरी घुसा दी थी जिससे 84 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा घायल हो गए थे. बाद में पुलिस ने उस पर गोली चलाई थी जिससे उसकी भी मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








