नीस हमले के सिलसिले में पांच हिरासत में

फ्रांस

इमेज स्रोत, AFP

फ्रांस के नीस शहर में ट्रक से हमला करने वाले मोहम्मद लावेइज़ बूहलल से जुड़े पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पेरिस के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

ले मॉन्ड अख़बार के मुताबिक शनिवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और शुक्रवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया, इनमें हमलावर की पूर्व पत्नी भी शामिल हैं.

मोहम्मद लावेइज़ बूहलल ने बास्तील डे पर आतिशबाज़ी देखने के लिए जमा हुई भीड़ में लॉरी घुसा दी थी, पुलिस ने उस पर गोली चलाई थी जिससे उसकी मौत हो गई.

इस हमले में 84 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

आईएस से जुड़ी समाचार एजेंसी अमाक़ एजेंसी ने कहा, " बूहलल ने आईएस के ख़िलाफ़ लड़ रहे गठबंधन में शामिल देशों के नागरिकों पर हमले की अपील की प्रतिक्रिया में ये हमला किया है."

वहीं फ्रांस के आंतरिक मंत्री बर्नार्ड कज़नव ने कहा नीस पर हमला नए तरह का हमला है और इस तरह के चरमपंथ से लड़ना बहुत मुश्किल है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)