नीस : मौत से लड़ रहीं 50 ज़िंदगियां

इमेज स्रोत, AP
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा है कि नीस हमले में घायल 50 लोगों की हालत बहुत गंभीर है और वो 'जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं'.
इस हमले में अब तक 84 लोग मारे गए हैं. फ्रांस में नीस के हमले के बाद तीन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया गया है.

इमेज स्रोत,
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री मैन्युएल वाल्स ने आपात सुरक्षा बैठक के बाद कहा कि फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर हमले के ज़रिए फ्रांस की आत्मा पर हमला किया गया है.
लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि फ्रांस ख़ुद को अस्थिर नहीं होने देगा और 'आतंकवादी धमकियों' से नहीं डरेगा.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP
शुक्रवार को वाल्स और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद नीस का दौरा किया.
इस बीच, जर्मनी और इटली के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने फ्रांस से लगने वाली अपनी सीमा पर सतर्कता कड़ी कर दी है.
राष्ट्रपति ओलांद ने कहा है कि फ्रांस आज आंसुओं में डूबा है. लेकिन उन्होंने सीरिया और इराक़ में फ्रांसीसी कार्रवाई को जारी रखने का भी ऐलान किया है.
फ्रांस की क्रांति से जुड़े एक अहम दिन 'बस्तील दिवस' पर आतिशबाजी ख़त्म ही हुई थी कि एक ट्रक भीड़ में घुस गया.

इमेज स्रोत, AFP
ट्रक के ड्राइवर ने गोलियां भी चलाई. बाद में वो पुलिस की कार्रवाई में मारा गया.
इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चौतरफ़ा निंदा हो रही है और विश्व नेताओं ने फ्रांस के साथ एकजुटता जताई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












