'डर है तुर्की कहीं पाकिस्तान न बन जाए'

इमेज स्रोत, AFP
तुर्की में सेना के एक धड़े की तख़्तापलट की नाकाम कोशिश में 265 लोग मारे गए हैं.
पश्चिम एशिया मामलों के जानकार प्रोफ़ेसर अश्विनी महापात्रा मानते हैं कि तुर्कों को धर्म के आधार पर नई पहचान देने का प्रयास वहां हुए संघर्ष का एक अहम कारण है.
तख़्तापलट की वजहों और परिणामों पर अश्विनी महापात्रा-
"तुर्की में 1960, 1971, 1980 में जब पहले तख़्तापलट हुआ, तब सैनिकों और सेनाध्यक्ष के बीच बहुत तालमेल के साथ ऐसा हुआ था.

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की में 1920 के दशक से धर्मनिरपेक्ष देश बनाने का प्रयास हुआ. तुर्की में आज जो संघर्ष नज़र आ रहा है वो दरअसल तुर्कों कोएक नई पहचान देने वाला वैचारिक संघर्ष है.
तुर्की में पहले से ऐसे हालात बनने के संकेत थे. बीच-बीच में इस तरह के षड्यंत्र की अफवाहें भी आती रहती थीं.

इमेज स्रोत, EPA
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि राष्ट्रपति अर्दोआन के सत्ता में आने के बाद ये वैचारिक संघर्ष शुरू हुआ है.
आर्दोआन का समर्थन करने वाले लोग तुर्की के दक्षिणी हिस्से एनातोलिया से आते हैं. वहाँ उन्हें रूढ़िवादी मुसलमानों का समर्थन मिला था जिसके कारण वो राष्ट्रपति बने थे.
आज तुर्क जहां है, वह ऑटोमन साम्राज्य का मध्य भाग हुआ करता था.

इमेज स्रोत, Getty
कमाल मुस्तफा अतातुर्क ने तुर्की को एक राष्ट्र के तौर पर पहचान दिलाई वो मानते थे कि एनातोलिया में जो लोग रहते हैं वो तुर्क हैं और वो सब धर्मनिरपेक्ष हैं. इसके बाद इस्लाम से उनका नाता लगभग टूट गया.
फिर अस्सी साल तक तो कोई ख़ास दिक्कत नहीं हुई लेकिन आर्दोआन ने आने के साथ ही कहा कि ये धर्मनिरपेक्षता ठीक नहीं है. 'हम' अपनी पहचान इस्लाम के आधार पर बनाएंगे.
सेना तुर्की की धर्मनिरपेक्षता का सबसे बड़ा आधार है. वहां इसके तीन आधार माने जाते है- सेना, न्यायपालिका और उच्च शिक्षा.

इमेज स्रोत, Getty
यही वजह है कि तुर्की में तीन बार सेना की ओर से तख़्तापलट हो चुका है.
अतातुर्क भी एक फ़ौजी अधिकारी थे इसलिए सेना के लोग सोचते हैं कि अतातुर्क ने एक धर्मनिरपेक्ष तुर्की बनाया था इसलिए उनका कर्तव्य है कि इस छवि को बनाकर रखा जाए.
कुर्द अलगाववाद को रोकने में सरकार की नाकामी भी इसकी एक बड़ी वजह है.

इमेज स्रोत, AP
इस बीच तुर्की के सामने जो सबसे बड़ी चुनौती है, वो यह है कि वहां धर्मनिरपेक्षता बचेगी या फिर इस्लामी कट्टरपंथ बढ़ेगा.
मुझे डर है कि तुर्की कहीं पाकिस्तान न बन जाए. इससे सबसे बड़ा ख़तरा वहाँ के ग़ैर-सुन्नी अल्पसंख्यकों को होगा."
(प्रोफेसर अश्विनी महापात्रा से बीबीसी हिंदी फ़ेसबुक पर संवाददाता पंकज प्रियदर्शी की बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













