ब्रिटेन छोड़ना चाहते हैं तो क्या है बेहतर ठिकाना?

न्यूजीलैंड

इमेज स्रोत, Alamy

    • Author, मार्क जॉनसन
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

जब से ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग होने का फ़ैसला लिया है, बहुत से लोग ब्रिटेन से जाकर दूसरे देशों में बसना चाह रहे हैं.

ब्रेग्ज़िट वोट के बाद ब्रिटेन से कनाडा जाकर बसने की संभावना तलाशने वालों की तादाद ढाई गुना बढ़ गई है. वहीं गूगल ट्रेंड के आंकड़े बताते हैं कि ब्रिटेन में कुछ लोग अपना देश छोड़कर, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमरीका और यहां तक कि पड़ोसी देश आयरलैंड में बसने की संभावना भी तलाश रहे हैं.

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के फ़ैसले से अनिश्चितता का माहौल है. लोगों को अपना भविष्य सुरक्षित नहीं दिख रहा. इसीलिए वो अपने लिए दूसरे देशों में मौक़े तलाश रहे हैं.

कनाडा

इमेज स्रोत, Alamy

अच्छी बात ये है कि कई देश, इन ब्रिटिश नागरिकों को अपनाने को तैयार हैं. मिसाल के तौर पर न्यूज़ीलैंड को ही लीजिए. यहां का छोटा सा क़स्बा कैटांगाटा, अपने खाली घर और फ़ालतू पड़ी ज़मीनों के लिए ख़रीदार तलाश रहा है. पिछले दिनों ये अफ़वाह फैल गई कि इस क़स्बे में लोगों को लाखों डॉलर की नौकरी दी जा रही है. जिसके बाद इस क़स्बे के बारे में जानकारी पाने वालों की बाढ़ सी आ गई. यहां के प्रशासन को बयान जारी करके कहना पड़ा कि, ऐसा कुछ नहीं है. वो बस अपने ख़ाली मकान और ज़मीनें, सस्ते दामों पर लोगों को देने को तैयार हैं.

मगर, ब्रिटेन से ये जगह बहुत दूर है. क़रीब तीस घंटे के सफ़र के बाद ब्रिटेन से लोग डुनेडिन नाम के शहर पहुंचेंगे. वहां से भी कुछ और दूरी पर है कैटांगाटा शहर. इसलिए यहां बसने का ख़याल कितने ब्रितानी नागरिकों को लुभाएगा, कहना मुश्किल है. फिर शहर की ज़िंदगी के आदी लोग, इस ग्रामीण, अलसाये से क़स्बे की ज़िंदगी के साथ तालमेल बिठा पाएंगे कि नहीं, सवाल ये भी है.

मिशिगन

इमेज स्रोत, Getty

न्यूज़ीलैंड की ही तरह, ऑस्ट्रेलिया का तस्मानिया राज्य भी ब्रिटेन के निवासियों को अपनाने को तैयार है. ख़ास तौर से उन लोगों को जो डेयरी फ़ॉर्म चलाने का तजुर्बा रखते हैं. यहां के कई डेयरी फॉर्म आधे दाम पर बेचे जा रहे हैं. ख़रीदार नहीं हैं.

मगर, न्यूज़ीलैंड की तरह ब्रिटेन के लोगों को यहां भी आने में दिक़्क़त है. ये जगह भी ब्रिटेन से बहुत दूर है. फिर यहां के मौसम के हिसाब से ढलना भी एक चुनौती होगी.

आईटी इंडस्ट्री में काम करने वाले ब्रिटिश लोगों के लिए, घर के पास मौक़े मिल सकते हैं. जैसे कि पड़ोसी देश आयरलैंड. यहां तीन हज़ार आईटी प्रोफ़ेशनल्स की ज़रूरत है. यहां का आईटी उद्योग बड़ी तेज़ी से तरक़्क़ी कर रहा है. लेकिन ज़रूरत के मुताबिक़ यहां कामगार नहीं हैं. इसलिए ब्रिटेन से दूसरे देशों में बसने की सोच रहे लोगों के लिए यहां आने का अच्छा मौक़ा है.

आयरलैंड की आईटी इंडस्ट्री की ज़्यादातर नौकरियां, राजधानी डब्लिन में उपलब्ध हैं. मगर कॉर्क और लाइमरिक जैसे शहरों में भी नौकरी मिलने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty

उत्तरी अमरीका के कई शहर और क़स्बे भी अपने यहां ब्रिटिश नागरिकों का स्वागत करने को तैयार हैं. जैसे कि कनाडा का शहर मैनीटोबा. यहां की आबादी तेज़ी से बूढ़ी हो रही है. कामगारों की तादाद घट रही है. इसलिए यहां का प्रशासन चाहता है कि बाहर से आकर लोग यहां बसें. इसीलिए यहां आने वालों को सस्ती क़ीमत पर मकान मुहैया कराए जा रहे हैं.

अमरीकी सीमा से लगे पाइपस्टोन क़स्बे का प्रशासन भी बर्तानवी लोगों के स्वागत के लिए तैयार है. यहां पर सस्ती दरों पर लोगों को ज़मीन और मकान दिए जाने का ऑफर है. शर्त ये है कि ज़मीन लेने के तीन महीने के अंदर आपको मकान बनाना होगा. यहां का प्रशासन आपको मकान बनाने और कारोबार शुरू करने के लिए क़रीब 25 हज़ार डॉलर का कर्ज़ देने को तैयार है. कई लोग तो यहां आकर बसने भी लगे हैं.

कनाडा के कई और इलाक़ों में भी लोगों के बसने के मौक़े हैं. जैसे कि विनीपेग शहर के आस-पास के इलाक़े.

अमरीका

इमेज स्रोत, iStock

मंदी की मार झेल रहे कुछ अमरीकी शहर भी बाहर से आकर बसने वालों को अच्छे ऑफर दे रहे हैं. जैसे कि कनेक्टिकट का न्यू हैवेन शहर. यहां आकर बसने वालों को यहां का प्रशासन अस्सी हज़ार डॉ़लर तक की मदद दे रहा है. इसमें किराए पर मकान लेने के पैसे से लेकर, घर बनाने के लिए बीस हज़ार डॉलर तक की रकम शामिल है.

हां, इन शहरों में काम खोजना आसान नहीं होगा. जैसे कि अमरीका के डेट्रॉयट शहर में बेरोज़गारी की दर 11 फ़ीसद है. वहीं न्यू हैवेन में सात फ़ीसद. डेट्रॉयट में जुर्म भी बहुत होते हैं.

यानी ऐसे वीरान हो रहे शहरों में आकर लोग बसें, इसके लिए यहां के लोगों को बेहतर ऑफर के साथ आना होगा.

लेकिन, अगर आप बस ब्रिटेन छोड़कर बाहर बसना चाहते हैं, तो, इन विकल्पों में से एक को चुना जा सकता है.

(अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20160712-making-your-own-brexit-some-places-pay-you-to-move-there" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)