यूरोपीय संघ के समर्थन में लंदन में मार्च

इमेज स्रोत, PA
यूरोपीय संघ से अलग होने के जनमत संग्रह के फ़ैसले के ख़िलाफ़ लंदन में हज़ारों लोगों ने शनिवार को मार्च निकाला है.

इमेज स्रोत, AFP
मार्च में शामिल लोगों के हाथों में तख़्तियां थी जिन पर 'हम यूरोपीय संघ से प्यार करते हैं' और ब्रिटेन को 'यूरोपीय संघ में रहना चाहिए' जैसे नारे लिखे थे.

इमेज स्रोत, Reuters
पार्लियामेंट स्क्वॉयर की ओर रवाना होने से पहले ये प्रदर्शनकारी पार्क लेन के आसपास जुटे. यॉर्क में भी इसी तरह की एक रैली निकाली गई है.

इमेज स्रोत, AFP
मार्च का आयोजन करने वालों को उम्मीद है कि सरकार आर्टिकल 50 पर अमल नहीं करेगी जिसके ज़रिए यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होनी है.

इमेज स्रोत,
मार्च में शामिल लौरा होनिकबर्ग का कहना था कि जनमत संग्रह के नतीजे से हिंसा और नस्ली अपराधों के बढ़ने की आशंका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








