यूरोपीय संघ छोड़ने में जल्दबाज़ी नहीं करूंगा : गव

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के अभियान का समर्थन करनेवाले नेता माइकल गव ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
मौजूदा न्याय मंत्री गव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री बनते हैं वे ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने प्रक्रिया इस साल के आखिर से पहले शुरू नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि उससे पहले वे वृहत पैमाने पर विचार-विमर्श करेंगे.
माइकल गव ने ये भी कहा कि यूरोपीय संघ से होनेवाले अनियंत्रित आव्रजन को ख़त्म करेंगे.

उन्होंने कहा कि वे उन उपायों की तलाश करेंगे जिनसे ब्रिटेन की आर्थिक व्यवस्था को सुधारा जा सके ताकि उसका लाभ केवल बड़ी कंपनियों और ऊंची तनख्वाह पानेवाले एग्जीक्यूटिव्स को न हो.
माइकल गव ब्रितानी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल पांच उम्मीदवारों में से एक हैं.
मौजूदा गृह मंत्री थेरेसा मे इस दौड़ में शामिल एक और प्रबल उम्मीदवार हैं जो चाहती थीं कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में बना रहे.

माइकल गव और थेरेसा मे के अलावा एंड्री लीड्सम, स्टीफ़न क्रैब और लियाम फॉक्स अन्य उम्मीदवार हैं.
ये लोग आगामी मंगलवार से शुरू होनेवाली मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. 329 सांसदों की मतदान प्रक्रिया के बाद कंज़रवेटिव पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार चुनेगी वो प्रधानमंत्री के रूप में डेविड कैमरन की जगह लेगा और यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने की प्रक्रिया के लिए आनेवाले वर्षों में ज़िम्मेदार होगा.
ब्रिटेन के लोगों ने पिछले हफ्ते हुए जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में मतदान किया था. यूरोपीय संघ छोड़ने के पक्ष में 52 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाला था जबकि इसके 48 फ़ीसदी मतदान यूरोपीय संघ में बने रहने के पक्ष में डाले गए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












