कोर्बिन भगवान के लिए अपना पद छोड़ें: कैमरन

इमेज स्रोत, EPA
ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने विपक्षी दल लेबर पार्टी के प्रमुख जेरेमी कोर्बिन से राष्ट्रीय हित में लेबर पार्टी के प्रमुख का पद छोड़ने की अपील की है.
कोर्बिन अपनी पार्टी में विश्वास मत हार चुके हैं लेकिन उन्होंने अपना पद छोड़ने से इंकार कर दिया था. कैमरन ने संसद को संबोधित करते हुए कहा, ''भगवान के लिए, अपना पद छोड़ दें.''

इमेज स्रोत, Getty
लेबर पार्टी के कई सांसदों ने इस बात के लिए कोर्बिन की कड़ी आलोचना की है कि वो ईयू के साथ ब्रिटेन के रहने के मुद्दे पर ठीक से अभियान नहीं चला पाए. आने वाले समय में पार्टी में कोर्बिन के नेतृत्व को भी चुनौती मिलने वाली है.
इस बीच यूरोपीय यूनियन ने ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि अगर वो यूरोप के बड़े बाज़ार तक अपनी पहुंच चाहता है तो उसे ईयू की आवाज़ाही की आज़ादी के सिद्धांत का पालन करना ही होगा.

ब्रसल्स में यूरोपीय सम्मेलन के अंत में यूरोपीय काउंसिल के प्रमुख डोनल्ड टस्क ने कहा कि ब्रिटेन को अपनी मर्ज़ी का सौदा नहीं मिल सकता है. ब्रिटेन को ईयू की मार्केट, सामान, लोग और पूंजी की आज़ादी के सिद्धांत को मानना होगा.
जर्मनी की चांसलर एंगला मर्कल ने भी कहा कि ब्रिटेन, यूरोपीय संघ छोड़ने के मामले में जल्दी फैसला कर के अनिश्चितता का समय कम करे.








