'पहले ब्रिटेन बाहर निकले, फिर होगी वार्ता'

इमेज स्रोत, EPA
यूरोपीय संघ ने साफ़ किया है कि जब तक ब्रिटेन ईयू को पूरी तरह नहीं छोड़ देता है, तब तक उसके साथ व्यापार को लेकर वार्ता शुरू नहीं हो सकती है.
यूरोपीय संघ की व्यापार आयुक्त सेलिसिया मैलस्ट्रोम ने बीबीसी से कहा, "पहले आप बाहर निकलने, फिर बात करें."
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के बाहर निकलने के बाद वो यूरोपीय संघ के लिए एक 'तीसरा देश' होगा जिसका मतलब होगा कि एक नई डील होने तक उसके साथ व्यापार विश्व व्यापार संगठन के आधार पर होगा.
कनाडा के साथ यूरोपीय संघ की व्यापार डील पर वार्ता होने में सात साल लग गए.
कनाडा के साथ बनी सहमति को सभी यूरोपीय देशों की तरफ से पुष्ट कराना होगा और इस लिहाज में इसमें और समय लगेगा.
ब्रिटेन की जनता ने 23 जून को हुए जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ छोड़ने का फ़ैसला किया.
मैलस्ट्रोम ने कहा कि जब तक ब्रिटेन यूरोपीय संघ नहीं छोड़ देता, उसके साथ नए सिरे से व्यापारिक रिश्तों को तय करने की वार्ता शुरू नहीं होनी चाहिए.
यूरोपीय संघ की लिस्बन संधि के आर्टिकल 50 के अनुसार ब्रिटेन को यूरोपीय संघ छोड़ने में दो साल लग सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी केएंड्रॉएड ऐपके लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












