कंज़रवेटिव पार्टी: रेस में टेरीज़ा मे और माइकल गव

इमेज स्रोत, PA
यूरोपीय संघ से अलग होने के ब्रिटेन के फैसले और प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के अक्तूबर में इस्तीफ़ा देने की घोषणा से कंजरवेटिव पार्टी में नेतृत्व की दौड़ तेज़ हो गई है.
गुरुवार को नामांकन बंद होने तक दो नाम सामने आए हैं - माइकल गव और टेरीज़ा मे.
लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वो कंज़रवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में शामिल नहीं हो रहे हैं. पहले उनके इस पद के लिए लड़ने की संभावना जताई जा रही थी.

ऐसा तब हुआ जब अचानक ब्रिक्सिट के पक्षधर न्याय मंत्री माइकल गव ने घोषणा की कि वो भी पार्टी के नेता के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि बोरिस जॉनसन उस पद के लायक नहीं है.

दूसरी ओर गृह मंत्री टेरीज़ा मे ने कहा कि वो पार्टी में एकजुटता बनाए रखने के लिए चुनाव में उतर रही हैं.
टेरीज़ा मे ने कहा कि जनमत संग्रह के नतीजे से पीछे हटने की कोशिश नहीं होनी चाहिए और ब्रिटेन के ईयू से बाहर आने की वार्ता इस साल के अंत से पहले शुरू नहीं होनी चाहिए.
कंज़रवेटिव पार्टी के नियमों के मुताबिक पार्टी के सांसद दो नेताओं का चयन करते हैं और फिर पार्टी के कार्यकर्ता उनमें से किसी एक के पक्ष में वोट करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












