जल्दी रिटायर होना चाहते हैं तो ये करें

इमेज स्रोत, istock

    • Author, केट एशफोर्ड
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

आम तौर पर रिटायरमेंट की उम्र साठ से पैंसठ साल तक होती है. क़रीब चालीस साल तक काम करने के बाद लोग जब तक नौकरी छोड़ते हैं, तो ज़िंदगी में कुछ और करने के लिए बहुत कम वक़्त बचता है. इसीलिए लोग अब जल्दी रिटायर होने की सोच रहे हैं.

मगर इस राह में बड़ी चुनौतियां हैं. आपको जो बचत चालीस साल में करनी है, वो तीस साल में ही कर लेनी होगी. ताकि नौकरी के बिना भी आप ज़िंदगी के मज़े ले सकें. वरना पैसे की किल्लत, जल्दी रिटायर होने का लुत्फ़ ख़त्म कर देगी.

जल्दी रिटायर होकर ठाठ से ज़िंदगी जीना है तो मुश्किल काम. मगर ये काम इतना भी मुश्किल नहीं कि हो ही न सके. थोड़ी सी प्लानिंग और कुछ सही फ़ैसलों की मदद से आप आसानी से जल्दी रिटायर होकर ज़िंदगी के मज़े ले सकते हैं.

चलिए आपको इसके कुछ नुस्खे बताते हैं-

जल्दी से बचत करना शुरू कीजिए-

इमेज स्रोत, istock

जल्द रिटायरमेंट के लिए ज़रूरी है कि जल्दी से बचत करने की आदत डालिए. अक्सर लोग कमाना शुरू करने के साथ बचत नहीं शुरू करते. जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, उतनी ज़्यादा बचत करेंगे. रिटायरमेंट के बाद उतनी ही आपकी टेंशन कम होगी. बहुत से लोग चालीस के बाद बचत की सोचते हैं.

उस उम्र में जाने के बाद तो साठ बरस में रिटायर करने की प्लानिंग भी बेहद मुश्किल हो जाती है. अगर बचत की शुरुआत देर से करेंगे, तो उसके लिए अपनी कई मौजूदा सुख सुविधाओं का बलिदान देना होगा.

फौरन से पेशतर कर्ज़ चुकाएं-

आपके ऊपर घर का कर्ज़ है तो उसे जल्द से जल्द चुका दें. रिटायरमेंट के बाद भी अगर अच्छी ख़ासी रकम घर कर्ज़ चुकाने में जाती रही, तो आपको जल्दी रिटायरमेंट का कोई मज़ा नहीं मिलेगा. इसलिए जितनी जल्दी हो सके, घर का कर्ज़ चुका दें.

किसी दीवाने की तरह पैसे छुपाएं-

इमेज स्रोत, Getty

अपने पैसे आप ख़ुद से ही छुपाएं. ज़्यादा से ज़्यादा बचत करें. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते आज इंसान ज़्यादा लंबी उम्र जीता है. इसका मतलब ये कि आपको ज़्यादा वक़्त तक बिना काम किए गुज़ारना होगा. तो इसके लिए ज़रूरी है कि ज़्यादा से ज़्यादा पैसे बचाए जाएं. कोशिश यही होनी चाहिए कि रिटायरमेंट के लिए, मैौजूदा आमदनी में से ज़्यादा से ज़्यादा रकम बचाई जाए.

सेहत की भी सोचिए-

नौकरी करते वक़्त आपका ऊपर अपनी कंपनी की मेडिकल पॉलिसी का साया रहता है. रिटायर होते ही वो सुविधा ख़त्म हो जाती है. वहीं उम्र बढ़ने के साथ सेहत से जुड़ी परेशानियां बढ़ने लगती हैं. अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग में इस बात का ख़ास ख़याल रखें. ताकि बीमार होने पर इलाज के लिए पैसे न कम पड़ें.

टैक्स का भी ख़याल रखें-

आपने बचत तो कर ली, मगर आपको उन पर लगने वाले टैक्स का पता नहीं, तो आपको तगड़े झटके लग सकते हैं. इसीलिए, बेहतर होगा कि आप अपनी तमाम बचत योजनाओं पर लगने वाले टैक्स के बारे में जानकारी जुटा लें. जिन निवेशों में ज़्यादा टैक्स लगता हो, वहां पैसे लगाने में समझदारी नहीं.

इमेज स्रोत, alamy

कई जगह निवेश करें-

जल्दी रिटायरमेंट का नुक़सान ये भी है कि आपको पेंशन देर से मिलेगी. साथ ही रिटायरमेंट पर मिलने वाले पैसे पर जो छूट मिलती है, वो छूट आपको नहीं मिलेगी. उस पर टैक्स देना होगा.

तो आप अपने पैसे को सिर्फ़ पेंशन फंड में न लगाएं. तरह-तरह के निवेश के मौक़ों का फ़ायदा उठाएं और अपने पैसे को कई जगह लगाएं. इससे कुछ रकम आपको पेंशन चालू होने से पहले मिल जाएगी.

बड़े घर के लालच से बचें-

जब जेब में ज़्यादा पैसे होते हैं तो लोग उसी हिसाब से ख़र्च बढ़ा लेते हैं. जैसे लोग बड़ी गाड़ी या बड़ा घर ख़रीद लेते हैं. ऐसे फ़ैसले आपके जल्दी रिटायरमेंट की गाड़ी को पटरी से उतार सकते हैं.

बेहतर होगा, बचत पर ज़ोर दें, बड़े घर और बड़ी गाड़ी के फेर से बचें. वरना आपके ख़र्च बढ़ जाएंगे. बचत की, जल्दी रिटायरमेंट की आपकी योजना पर असर पड़ेगा.

बच्चों को पैसे बचाने की जुगत बताएं-

इमेज स्रोत, alamy

अपने बच्चों को आपको पैसे ख़र्च करने का सलीक़ा और बचत का तरीक़ा बताना चाहिए. फ़ाइनेंशियल प्लानिंग से बहुत सी दिक़्क़तों से बचा जा सकता है. अगर आप अपने बच्चों को बचत की, पैसे को सही ढंग से ख़र्च करने का सलीक़ा सिखा देंगे. तो ये आपके लिए भी अच्छा होगा और उनके भविष्य के लिए भी सही सीख होगी.

उनकी हर मांग पर हां कहना ज़रूरी नहीं. उनमें ना सुनने की भी आदत डालिए. बेवजह के ख़र्चीले शौक़ से भी उन्हें दूर रखिए.

रिटायरमेंट के बाद भी आप कुछ क़दम उठाकर अपनी ज़िंदगी को बेहतर बना सकते हैं.

जैसे कि पैसे कमाने के नए ज़रिए तलाशें. अगर आपके पास दूसरा मकान हो जिसका कर्ज़ ख़त्म हो गया हो, तो ये आमदनी का अच्छा ज़रिया हो सकता है. इसके अलावा शौक़िया लिखने या फोटोग्राफी से भी कुछ पैसे कमाए जा सकते हैं.

पेशेवर नौकरी छोड़कर आप कोई शौक़िया काम शुरू कर सकते हैं. ये भी रिटायरमेंट के बाद का अच्छा क़दम होगा. पैसे थोड़े कम मिलेंगे, मगर तसल्ली रहेगी. ज़िंदगी ताज़ा हवा के झोंके जैसी लगेगी.

रिटायरमेंट के बाद की ज़िंदगी में आप क्या करने वाले हैं, इस बारे में पहले से सोच कर रखिए. उसके लिए पैसे और अपने शौक़ को बचाकर रखिए.

(अंग्रेजी में मूल लेख पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20160624-yes-you-can-retire-at-50-heres-how" platform="highweb"/></link> करें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)