ताइवान: ट्रेन में धमाका, कई घायल

इमेज स्रोत, Reuters
ताइवान पुलिस के मुताबिक़ राजधानी ताइपे में गुरुवार देर रात यात्रियों से भरी एक ट्रेन में धमाका हुआ. इसमें कम से कम 24 लोग घायल हो गए.
यह धमाका मध्यरात्रि से पहले ताइपे के सॉंगशान स्टेशन पर हुआ. इससे कुछ यात्री बुरी तरह से जल गए.
पुलिस ने मीडिया को बताया कि उन्हें अंदर से विस्फोटक भरी एक टूटी हुई ट्यूब मिली जो एक पटाखे की तरह दिखती थी.

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री लिन जुआन ने मीडिया से कहा ये "दुर्भावनापूर्ण" लगता है, लेकिन पुलिस ने दुर्घटना होने से भी इंकार नहीं किया है.
पुलिस के बम निरोधक दस्ते के प्रमुख ली जू वेन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जांचकर्ताओं को "एक काले बैगपैक के अंदर विस्फोटक से भरी हुई 15 सेंटीमीटर धातु की एक लंबी ट्यूब" मिली. उनका मानना है कि ये धमाके का कारण हो सकता है.

इमेज स्रोत, AP
एक स्थानीय न्यूज चैनल को एक यात्री ने बताया कि "धमाका हुआ और गाड़ी में अंधेरा छा गया. लोग डर रहे थे और चिल्ला रहे थे."

इमेज स्रोत, AP
अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि धमाके के कुछ देर पहले ही उन्होंने एक आदमी को आयताकार चीज ट्रेन के डिब्बे के अंदर ले जाते देखा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












