जब 'डायनासोर' ने तोड़ा कर्फ़्यू

इमेज स्रोत, SPL
ताइवान में कर्फ़्यू को तोड़ने के लिए एक व्यक्ति ने अजब तरीक़ा निकाला और वो डायनासोर का भेष बनाकर सड़क पर निकल गया.
कर्फ़्यू तोड़ने वाले इस शख्स का कहना है कि उसने सिर्फ 'मज़े' के लिए ऐसा किया.
मामला ताइवान के काओशिओंग का है. शहर में हवाई छापामार अभ्यास के दौरान लोगों को घरों मे रहने की हिदायत दी गई थी लेकिन ये शख़्स डायनासोर की ड्रेस पहनकर सड़क पर निकल गया.
इस व्यक्ति की तस्वीरें ऑनलाइन आईं तो पुलिस को इस बारे में जानकारी हुई और उसे पकड़ लिया गया.
पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो इस शख़्स का कहना था कि उसने ऐसा सिर्फ मौज-मस्ती के लिए किया था.
कर्फ़्यू के दौरान सड़क पर निकलने के लिए उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








