अविवाहित होना 'कट्टर' होने की निशानी?

इमेज स्रोत, EPA
ताइवान की नई नेता त्साई इंग-वेन पर चीन की सरकारी मीडिया में लिखे गए एक लेख पर बवाल मच गया है.
लेख में कहा गया है कि शादीशुदा न होने के कारण त्साई इंग-वेन की काम करने की 'शैली उग्र' है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ द्वारा प्रकाशित एक लेख में कहा गया है कि वेन पर परिवार का 'भावनात्मक बोझ' नहीं है इसलिए उनके काम करने की 'आक्रामक शैली' है.
लेख में सुझाव दिया गया कि वेन को ताइवान के लिए लंबे लंबे लक्ष्य हाथ में लेने की बजाय, उन्हें इन बातों का अधिक ध्यान देना चाहिए.
चीनी सोशल मीडिया के ज़्यादातर यूज़र्स वेन के समर्थन में उतर आए. वेन हमेशा से अपने अविवाहित होने की बात को खुलकर कहती रही हैं.
शुक्रवार को उन्होंने ताइवान की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया.

इमेज स्रोत, AFP
उनकी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) ने जनवरी में चुनाव जीतकर आठ सालों से चले आ रहे बीजिंग समर्थित राष्ट्रपति, मा यिंग जेओ के शासन को ख़त्म कर दिया.
डीपीपी चीन से ताइवान की आज़ादी के पक्ष में है.
विवाद के बाद लेख को शिन्हुआ की वेबसाइट से हटा दिया गया है हालांकि दूसरे न्यूज़ पोर्टल और माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर ये अभी भी उपलब्ध है.
एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी वांग ने वेन के कट्टर राजनीतिक शैली की तरफ इशारा किया.

इमेज स्रोत, FACEBOOK
वहीं त्साई इंग-वेन के एक प्रवक्ता एलेक्स हुआंग ने बीबीसी को बताया कि उनके दफ्तर की तरफ से इस लेख पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
राष्ट्रपि वेन ने एक बार कहा था कि अपनी बिल्लियों के साथ खेलते हुए वो सबसे अधिक खुश रहती हैं.
ट्विटर जैसे चीनी सोशल मीडिया वीबो पर एक यूज़र ने लिखा, "इस युग में मैंने अभी तक इतनी आक्रामक और बकवास चीज नहीं पढ़ी है."
यूज़र ने लिखा है, "विदेशों में कई महिलाएं त्साई की दृढ़ता और जोश की वजह से उनकी प्रशंसक हैं, खास कर इस तथ्य को लेकर भी कि वो बहुत मजबूत और आज़ाद महिला हैं और उन्हें किसी ऐसे पुरुष की ज़रूरत नहीं जो उनपर शासन करे."
एक अन्य यूज़र ने कहा कि अगर त्साई आदमी होतीं तो इसी बात के लिए उनकी प्रशंसा की जाती, यह वही पुराना भेदभाव वाला रवैया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












