ननों के पेशाब से बनाई जाने वाली दवा

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
पिछले सप्ताह से पहले दुनिया के लोगों को कुछ चीज़ों के बारे में पता ही नहीं था. ऐसी 10 जानकारियों पर एक नज़र:
1.प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाली दवा (फ़र्टिलटी ड्रग) पर्गनल बनाने के लिए ननों के पेशाब का इस्तेमाल किया गया.
पर्गनल के विकास के पीछे की कहानी काफ़ी दिलचस्प है.
1940 के दशक में इटली की एक दवा कंपनी (जिसे बाद में सेरोनो नाम से जाना गया) में काम करने वाले वैज्ञानिक पिएरो दोनिनि ने सबसे पहले महिलाओं के पेशाब में पाए जाने वाले एफ़एसएच और एलएच को निकालकर उसे साफ़ किया.
दोनिनि ने पाया कि मैनॉपॉज़ हासिल कर चुकी महिलाओं के पेशाब में इन हार्मोन्स की मात्रा सबसे ज़्यादा होती है.

इमेज स्रोत, AP
इस शोध पर करीब एक दशक तक किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन विएना में जन्मे वैज्ञानिक ब्रूनो लुनेनफ़ेल्ड ने इस बारे में पढ़ा तो सेरोनो कंपनी के अधिकारियों से क्लिनिकल परीक्षण के लिए दवा तैयार करने को कहा.
लेकिन समस्या ये थी कि मैनपॉज़ पार कर चुकी महिलाओं का हज़ारों गैलन पेशाब कहां से लाया जाए.
उन्होंने इसराइली अख़बार हैरेत्ज़ को बताया कि जब उन्होंने ऐसी 400 महिलाओं को ढूंढ़ने में मदद मांगी जो हर रोज़ पेशाब इकट्ठा करके दे सकें तो कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि 'हम दवा की कंपनी हैं पेशाब की नहीं.'
सेरेनो कंपनी में निदेशक और पोप पियस द्वितीय के भतीजे गियुलियो पासेली ने लुनेनफ़ेल्ड की मदद की.
पोप से कहकर वृद्धाश्रम में रहने वाली ननों से इस पवित्र काम के लिए हर रोज़ पेशाब जमा करने को कहा गया.
इटली के वृद्धाश्रमों से ननों के पेशाब से भरे सैकड़ों ट्रक जल्द ही रोम में सेरेनो के मुख्यालय पहुंचने लगे.
और इस तरह तैयार होने लगी ननों के मूत्र से महिलाओं के प्रजनन संबंधी समस्याओं के लिए दवा.
इसी तरह की वो अन्य वो बातें जो पता नहीं थीं.

इमेज स्रोत, AFP
2.क्या आपको पता है कि फ़्रांस में चल रहे यूरो कप को देखने के लिए आइसलैंड की दस फ़ीसदी जनता फ़्रांस में है.
3. पुराने गानों के एलबम नए गानों से ज़्यादा बिक रहे हैं.
4. जो लोग ध्यान करते हैं वो अपने अचेतन दिमाग के प्रति ज़्यादा जागरुक होते हैं.
5. वैज्ञानिकों ने दुनिया के पहले तैरने वाले कनखजूरे की तलाश कर ली है.
6. ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद थेरीज़ा मे के पास सौ से भी ज़्यादा कुकरी बुक्स हैं लेकिन ब्रिटेन की सबसे ज़्यादा मशहूर कुक डेलिया स्मिथ की एक भी किताब नहीं है.
7. ऐसी तकनीक विकसित की जा रही है जो लाइव कॉन्सर्ट देखने वालों को उसकी रिकॉर्डिंग स्मार्टफ़ोन पर नहीं करने देगी.
8. मशहूर मार्वल कॉमिक के नए संस्करण में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को हीरो के तौर पर पेश किया जाएगा.

9. ब्रिटेन में लेबर पार्टी के सांसद पॉल फ़्लिन, हाऊस ऑफ़ कॉमंस की पहली पंक्ति में बैठने वाले सबसे बुज़ुर्ग सदस्य बन गए हैं. वो 81 साल के हैं.
10. पहले विश्य युद्ध की सबसे भयंकर लड़ाई सौ साल पहले सौम में हुई. इस जगह में फैला गोला बारूद और बम पूरी तरह से हटाने में 500 साल और लगेंगे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












