अफ़ग़ान शरणार्थियों को छह महीने की मोहलत

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान ने कहा है कि बड़ी संख्या में मौजूद अफ़ग़ान शरणार्थियों को वो अपने देश में और छह महीने रहने की इजाज़त देगा.
पाकिस्तान ने अफ़ग़ान शरणार्थियों के जाने की समयसीमा ख़त्म होने से ठीक एक दिन पहले ये घोषणा की है.
आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में लगभग 15 लाख अफ़ग़ान शरणार्थी हैं जो रिकॉर्ड में दर्ज हैं.
लगभग इतने ही शरणार्थी और होंगे जो रिकॉर्ड में कहीं दर्ज नहीं हैं.
इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो 37 वर्ष पहले तत्कालीन सोवियत रूस के अफ़ग़ानिस्तान पर हमले के बाद से ही पाकिस्तान में रह रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के प्रमुख पिछले हफ्ते पाकिस्तान आए थे जिन्होंने अफ़ग़ान शरणार्थियों के रहने की अवधि बढ़ाने के लिए कहा था.
लेकिन अधिकारियों का कहना है कि शरणार्थियों के शिविर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ काम करने वाले चरमपंथियों की पनाहगाह बन गए हैं.
पाकिस्तान इस मामले में अफ़ग़ान सरकार के साथ काम कर रहा है. अफग़ान सरकार भी शरणार्थियों के शिविरों को अफ़ग़ानिस्तान के इलाके में ले जाने की कोशिश कर रही है.
अपनी मर्ज़ी से अफ़ग़ानिस्तान लौटने वाले शरणार्थियों की संख्या में इस वर्ष तेज़ी से गिरावट आई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












