पोर्न बॉट के सामने 'बेबस आईएस'

इमेज स्रोत, AFP
तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के ट्विटर प्रोफाइल को हजारों नए फॉलोअर मिल रहे हैं. लेकिन ये ज़िहादियों से सहानुभूति नहीं रखते हैं, बल्कि ये पोर्न बॉट हैं.
इंटरनेट पर पोर्नोग्राफी को प्रचारित करने के लिए बनाए फर्जी अकाउंट्स को पोर्न बोट्स कहते हैं.
ट्विटर पर बॉट स्वतः ही यूजर्स को फॉलो करने और सामग्री बनाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं
आईएस के ट्विटर प्रोफाइल पर ऐसे ही हजारों पोर्न बॉट की बाढ़ आ गई है.
अपनी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए आईएस जिन सोशल मीडिया मंचों का सहारा लेते है, उनमें ट्विटर बहुत अहम है.
चरमपंथ और सोशल मीडिया विश्लेषक जेएम बर्जर कहते हैं कि आईएस के कुछ समर्थकों ने अपने ट्विटर के प्रयोग को तब-तक के लिए निलंबित कर दिया है जब तक वह इसका पता नहीं लगा लेते कि पोर्न बॉट से कैसे निपटा जाए.

इमेज स्रोत, ABU SAYYAF
उनका मानना है कि पॉर्न बॉट्स के हमले आईएस के ट्विटर पर नए फॉलोअर हासिल करने को मुश्किल बना देंगे.
अभी तक किसी ने इस तरह के हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

इमेज स्रोत, Reuters
हाल के महीनों में अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन और कुछ अनाम हैकर्स समूहों ने आईएस समूह पर साइबर हमले बढ़ा दिए थे.
(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/monitoring" platform="highweb"/></link>दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












