क्या आपका ईमेल हैकरों तक पहुंच गया है?

इमेज स्रोत, Thinkstock

अखबारों में आजकल आये दिन डेटा के चोरी होने के मामले पढ़ने को मिलते रहते हैं. दुनिया भर के हैकरों की नज़र ऐसे डेटाबेस पर होती है जहां से उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के बारे में जानकारी मिल सके. ऐसे में पता नहीं कब आपका ईमेल एड्रेस और पासवर्ड किसी हैकर के पास पहुंच जाए.

अगर आपको भी अपनी जानकारी चोरी होने का डर है तो रोज़ के काम की आसानी भी है. लेकिन लोगों के पास कोई विकल्प नहीं है. तरह तरह की ऑनलाइन सर्विस ने ज़िन्दगी इतनी आसान कर दी है कि बिना ऑनलाइन प्रोफाइल के आप रोज़मर्रा के काम नहीं कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

अपने ईमेल पर आप नज़र रख सकते हैं कि कहीं वो गलत हाथों में तो नहीं पड़ गया है. कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जहां पर आपको ये जानकारी मिल सकती है. आइये उनके बारे में जानते हैं.

कई वेबसाइट हैं जो डेटा की हो रही चोरी पर नज़र रखती हैं. आप <link type="page"><caption> इस</caption><url href="https://haveibeenpwned.com" platform="highweb"/></link>, <link type="page"><caption> इस</caption><url href="https://breachalarm.com" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> इस</caption><url href="https://hacked-emails.com" platform="highweb"/></link> वेबसाइट पर जाकर अपने ई-मेल एड्रेस को 'सर्च बार' में डाल कर ये पता कर सकते हैं कि आपका ई-मेल हैकरों के पास है या नहीं.

ये काम आपको बहुत ही आसान लगेगा. पर इसके लिए इन वेबसाइट को काफी मेहनत करनी पड़ती है.

ऐसी वेबसाइट हमेशा ऐसी जगह से डेटा इकठ्ठा करने की कोशिश करती हैं जहां से भी डेटा चोरी हो सकता है. कई बार ऐसा डेटा बाज़ार में बिक रहा होता है या फिर 'डार्क वेब' में मिलता है.

'डार्क वेब' इंटरनेट का वो हिस्सा होता है जिसके बारे में आप किसी भी सर्च इंजन पर जाकर इसे सर्च नहीं कर सकते हैं.

कभी-कभी इक्का-दुक्का लोग डेटा चुराने का काम करते हैं. आंकड़े चुरा कर वे भी डेटा एकत्रित करने वाली वेबसाइट को बेच देते हैं.

कई बार आपको अपना नाम इन वेबसाइटों पर सर्च करते हुए भी थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी कई और वेबसाइटे हैं जिनपर आप भरोसा नहीं कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

कभी-कभी हैकरों का समूह भी ऐसी वेबसाइट बना सकता है और आपसे ईमेल एड्रेस मांग सकता है. <link type="page"><caption> इस खबर</caption><url href="http://krebsonsecurity.com/2016/05/how-the-pwnedlist-got-pwned" platform="highweb"/></link> को पढ़कर आप ऐसी घटना के बारे में भी जान सकते हैं. इसीलिए ऐसी वेबसाइट को चुनना भी ज़रूरी है जिसपर आप विश्वास कर सकें.

अगर आपका नाम ऐसी वेबसाइट पर दिखाई देता है तो जल्दी से अपना पासवर्ड बदल दीजिये. बढ़िया होगा अगर आप 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' वाला पासवर्ड इस्तेमाल करें. इसे लॉगइन करते समय आपके मोबाइल फ़ोन पर एक पासवर्ड आएगा जिसको वेबसाइट पर आपको एंटर करना पड़ता है. इसके बिना आप लॉग इन नहीं कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, YOUTUBE HACKING TEAM

कुछ लोग अपने बैंक और दूसरी फिनांशियल जानकारी के लिए अलग ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करते हैं. अगर ऐसा करने में आपको परेशानी नहीं है तो ये ठीक है. लेकिन पासवर्ड को कभी भी ईमेल में लिखकर सेव नहीं करें. पासवर्ड को याद रखना आपके लिए सबसे बढ़िया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)