मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में नहीं होंगे ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters
व्हाइट हाउस ने कहा है कि शुक्रवार को पूर्व बॉक्सर मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शामिल नहीं होंगे.
व्हाइट हाउस के मुताबिक़ बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल अपनी बेटी मालिया के हाई स्कूल पास करने के मौके पर स्कूल में मौजूद रहेंगे.
मोहम्मद अली के अंतिम संस्कार समारोह में दुनियाभर के कई नेताओं समेत हज़ारों लोग शामिल होंगे, जिनमें तुर्की के राष्ट्रपति रचेप तैय्यप एर्दोआन और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, REUTERS
पूर्व बॉक्सर मोहम्मद अली का निधन पिछले शुक्रवार को हुआ था. उनका अंतिम संस्कार अगले केन्टकी में उनके गृहनगर लुईविल में किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








