सीरियाई में तीन साल बाद पहुंची सहायता

इमेज स्रोत, AFP
सीरिया के दारेया शहर में 2012 नवंबर के बाद पहली बार मानवीय सहायता पहुंचाई गई है.
मानवीय सहायता संस्था रेड क्रॉस ने ये जानकारी दी है.
अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा था कि दारेया में खाने, पीने के साफ़ पानी और दवाओं की ज़बरदस्त कमी हो गई है.
दमिश्क के दक्षिण में स्थित इस शहर में 48 घंटों का युद्धविराम बुधवार सुबह से लागू किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता विभाग ने कहा है कि वैक्सीन, बच्चों के लिए दूध, दवाएं और स्वास्थ्यवर्धक खाने का सामान शहर में पहुंचाया जा रहा है.
विद्रोहियों के कब्ज़े वाले मुआथामिया में भी महीने भर बाद खाना और गेहूं का आटा पहुंचाया गया.
अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि सीरियाई सेना के नियंत्रण में दारेया शहर में करीब चार हज़ार लोग फंसे हुए हैं.

इमेज स्रोत, ICRC SYRIA
तीन साल पहले यहां पर बिजली की सप्लाई काट दी गई थी.
अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र के आपात सहायता विभाग के संयोजक स्टीफ़न ओ ब्रायन ने कहा था कि सीरियाई सरकार ने लोगों तक मदद पहुंचाने की अपीलें ठुकरा दी हैं.
पिछले महीने सहायता के लिए भेजे गए काफ़िले को भी शहर में नहीं जाने दिया गया था.
दारेया उस सैनिक हवाई अड्डे के पास स्थित है जिसका इस्तेमाल रूसी विमानों के लिए किया जाता है. रूसी सेना सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन कर रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












