सीरियाई शरणार्थी कैंप हमला 'युद्ध अपराध'

शरणार्थी शिविर पर हमले

इमेज स्रोत, Reuters

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार प्रमुख स्टीफ़न ओ ब्रायन ने एक सीरियाई शरणार्थी शिविर पर हुए हमले को युद्ध अपराध क़रार दिया है.

गुरुवार को इदलिब प्रांत के सरमादा के नज़दीक स्थित कामूना शरणार्थी शिविर पर हुए हवाई हमले में क़रीब 30 लोग मारे गए थे.

स्थानीय लोगों ने शरणार्थी शिविर पर हमले के लिए सीरिया सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ सीरियाई सेना ने इससे इनकार किया है.

वहीं अलप्पो में हिंसा जारी है, सीरियाई कार्यकर्ताओं का कहना है कि अलप्पो के दक्षिण में स्थित सामरिक रूप से महत्वपूर्ण एक गांव में लड़ाई में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है.

अलप्पो पर हमले

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्ज़र्वेट्री फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि विद्रोही गुट नूसरा फ्रंट ने ख़ान तौमैन गांव को सरकार के नियंत्रण से छीन लिया है.

उधर, बीबीसी से बात करते हुए स्टीफ़न ओ ब्रायन ने कहा,''इदलिब शरणार्थी शिविर पर हमले में पहला शक़ तो सीरियाई सरकार पर जाता है लेकिन हम ये सुनिश्चित करना चाहेंगे कि जिसने भी ये किया है उसे इस घिनौने हमले के लिए सज़ा मिले.''

शरणार्थी शिविर पर हमले

इमेज स्रोत, Reuters

इंदलिब प्रान्त में कामूना कैम्प सीरिया में विस्थापित हुए लोगों के लिए तुर्की की सीमा के पास स्थित एक शरणार्थी शिविर है.

रूस और अमरीका के दवाब के बाद सीरियाई सेना और ग़ैर जेहादी विद्रोही गुट अलेप्पो के इर्द-गिर्द इलाक़े में अस्थाई संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए थे.

सीरिया में फ़रवरी से संघर्ष विराम लागू है, लेकिन हाल के दिनों में हमले बढ़े हैं.

शरणार्थी शिविर पर हमले

इमेज स्रोत, Reuters

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि यदि ये हिंसा नहीं रुकी तो क़रीब चार लाख और लोगों को तुर्की भागने पर मजबूर होना पड़ सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)