आम लोगों पर हमले रुकवाए रूस: अमरीका

इमेज स्रोत, EPA
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि रूस सीरिया की सरकार पर दबाव डाले और आम लोगों पर हो रहे हमलों को रुकवाए.
उन्होंने ये भी कहा कि रूस सीरिया में लागू आंशिक संघर्षविराम पर अमल करवाए.
केरी ने ये बात विद्रोहियों के नियंत्रण वाले अलेप्पो में एक अस्पताल पर हवाई हमले के बाद कही. इस हमले में डॉक्टर और बच्चे मारे गए.
अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमरीका इस हमले से बहुत व्यथित हैं और ये हमला जानबूझ किया गया है.
अल्लेपो में विद्रोहियों और सरकार के नियंत्रण वाले इलाकों में बीते 24 घंटों में कम से कम 60 मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अलेप्पो के हालात को 'भयानक' बताया है.
सीरिया के विपक्ष ने सीरिया की सरकार और उसके सहयोगी रूस पर संघर्षविराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












