सीरिया में आईएस ने दर्जनों मज़दूरों को अगवा किया

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक सुन्नी कट्टरपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने राजधानी दमिश्क से पूर्व में अनेक लोगों का अपहरण कर लिया है.

राजधानी दमिश्क के पूर्वी हिस्से में इस हफ्ते की शुरूवात में आईएस ने हमला किया था.

एक सीमेंट फैक्टरी में काम करने वाले मज़दूरों को वहां की डोर्मिटेरी से बंधक बना लिया गया.

इमेज स्रोत, AFP

आईएस की तरफ से ये हमला सोमवार को किया गया था और फैक्टरी में काम करने वाले एक अधिकारी का कहना है कि हमले के बाद से ही करीब 250 मजदूरों से संपर्क नहीं हो पाया है.

इमेज स्रोत, AFP

इस्लामिक स्टेट सीरिया और इराक के बड़े हिस्सों को कब्ज़े में लेने के बाद साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आया था.

अबु बकर अल-बग़दादी, जिन्हें उनके समर्थक ख़लीफ़ा इब्राहिम कहते हैं आईएस के प्रमुख हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)