रूसी हवाई हमलों में 23 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Getty
सीरिया के उत्तर-पश्चिमी शहर इदलिब में हुए रूसी हवाई हमलों में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है.
ये इलाका विद्रोहियों के कब्ज़े में है.
सीरिया में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस इलाके में कई ठिकानों को निशाना बनाया गया है जिसमें से एक अस्पताल के नज़दीक है.
यूके स्थित सीरिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था का कहना है कि इस हमले में मारे गए लोगों में सात बच्चे शामिल हैं और समूह ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है.

इमेज स्रोत, Reuters
सीरिया में इदलिब नाम का ही एक प्रांत भी है. इदलिब शहर और प्रांत दोनों ही विद्रोहियों, अल-क़ायदा से संबंध रखने वाले नुसरा फ्रंट जैसे समूहों के गढ़ माने जाते हैं.
फ़रवरी महीने में रूस और अमरीका की तरफ से शांति वार्ता को दोबारा बहाल करने के लिए बातचीत हुई थी और इसमें युद्ध स्थिति से नुसरा फ्रंट को अलग रखा गया था.
संस्था का कहना है कि हमले में कई रिहायशी इलाके चपेट में आ गए हैं और कई इमारतें तबाह हुई हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
घटनास्थल पर राहतकर्मी इस हमले में घायल हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं.
सीरिया में विद्रोहियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में रूस राष्ट्रपति बशर अल असद का सहयोगी है और इस अभियान के तहत ''चरमपंथियों'' को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












