धमाके के बाद होटल पर बंदूक़धारियों का हमला

मोगादिशु

इमेज स्रोत, AFP

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर बंदूक़धारियों के हमले में कम से कम दस लोग मारे गए हैं.

मरने वालों में दो सांसद भी शामिल हैं जो उस होटल में रह रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमलावर एम्बेसडर होटल के बाहरी गेट पर धमाका करने के बाद होटल में दाख़िल हुए.

माना जाता है कि इस होटल में नेता और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं.

हमले के फौरन बाद चरमपंथी संगठन अल-शबाब ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

मोगादिशु

इमेज स्रोत, AFP

मोगादिशु में बीबीसी की सोमालिया सेवा के संवाददाता इब्राहिम अदन का कहना है कि इस धमाके से इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है.

इस धमाके की वजह से कम से कम 40 लोगों के घायल होने की ख़बर है.

सोमालिया में अल शबाब, संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार से लड़ रहा है. अल शबाब को वर्ष 2011 में मोगादिशु से खदेड़ दिया गया था लेकिन फिर भी ये समूह मोगादिशु के लिए ख़तरा बना हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)