मंदिर के फ़्रीज़र में शावकों के शव

इमेज स्रोत, EPA
थाईलैंड के अधिकारियों ने एक बौद्ध मंदिर के फ़्रीजर से 40 शावकों के शव बरामद किए हैं.

इमेज स्रोत, EPA
वन विभाग के अधिकारियों ने बौद्ध मंदिर से मिले बाघों को वहां से हटाना शुरू कर दिया है.

इमेज स्रोत, PA
मंदिर पर बाघों को सताने और वन्य जीवों की तस्करी के आरोप लग रहे थे, जिसकी वजह से बाघों को हटाया जा रहा है.

इमेज स्रोत, AFP
कंचनाबुरी प्रान्त में सोमवार को बौद्ध मंदिर में मौजूद 137 बाघों में से तीन को निकाला गया है.
बाघों को हटाने में जुटे क़रीब एक हज़ार कर्मचारियों को हफ़्ते भर का समय लगेगा.
बौद्ध भिक्षुओं ने पहले तो आरोपों से इनकार कर बाघों को हटाने का विरोध किया, लेकिन अदालत का फ़ैसला दिखाने के बाद वो सहयोग के लिए तैयार हो गए.

इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों ने बताया कि वो बाघों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे हैं.
थाइलैंड में वॉट फ़ा लुआंग बुआ बाघ मंदिर लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
मंदिर के अधिकारी कई साल से बाघों को हटाने की कोशिशों का विरोध करते रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
यहाँ पर्यटक फ़ीस चुकाकर बाघों को खाना खिला सकते थे और फ़ोटो भी ले सकते हैं, जबकि यहाँ मंदिरों में प्रवेश के लिए किसी तरह की फ़ीस लेने पर पर रोक है.

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रीय उद्यानों के विभाग के उपमहानिदेशक अदिसॉर्न नुचडैमरांग ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हम हर बार मंदिर से सहयोग करने की अपील करते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे थे पर इस बार हमारे पास अदालत का आदेश है."

इमेज स्रोत, AFP
बौद्ध भिक्षुओं पर मंदिर में बाघों का गैरकानूनी प्रजनन कराने और जानवरों की तस्करी के आरोप लगते रहे हैं.
फ़रवरी 2015 में छापे के दौरान भी पता चला था कि ज़रूरी अनुमति के बिना इस मंदिर में सियार, धनेश (एक तरह की चिड़िया) और एशियाई भालुओं को रखा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












